दिल्लीः 26 जनवरी की हिंसा में उपद्रवियों तोड़ीं कई बसें, DTC बोली हुआ इतना नुकसान

डीटीसी के मुख्य कार्यालय के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया, अब तक हमें मिली जानकारी से पता चला है कि मंगलवार के विरोध प्रदर्शन में 45 बसें क्षतिग्रस्त हो गईं.

डीटीसी के मुख्य कार्यालय के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया, अब तक हमें मिली जानकारी से पता चला है कि मंगलवार के विरोध प्रदर्शन में 45 बसें क्षतिग्रस्त हो गईं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
protesters demolshing dtc buses

प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी डीटीसी बस( Photo Credit : IANS )

गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा में कम से कम 45 दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसें क्षतिग्रस्त हो गईं. डीटीसी के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. डीटीसी के मुख्य कार्यालय के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया, अब तक हमें मिली जानकारी से पता चला है कि मंगलवार के विरोध प्रदर्शन में 45 बसें क्षतिग्रस्त हो गईं.

Advertisment

यह पूछे जाने पर कि क्या डीटीसी ने बसों को नुकसान के कारण राजस्व की कुल हानि का अनुमान लगाया है या इसके नुकसान की वसूली की मांग करेगा, अधिकारी ने कहा कुल नुकसान की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

मंगलवार शाम को, डीटीसी ने कहा था कि प्रदर्शनकारियों द्वारा छह बसों को क्षतिग्रस्त किया गया था, जिसमें मध्य दिल्ली में आईटीओ क्षेत्र में एक और अक्षरधाम फ्लाईओवर पर पांच बसें शामिल थीं.

हाल ही में, डीटीसी ने 1,000 लो-फ्लोर बसों के लिए ऑर्डर दिया था. इस महीने की शुरूआत में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि 1,000 डीटीसी बसों के साथ, इसका बेड़ा अब बढ़कर 4,760 हो जाएगा और कुल 7,693 (डीटीसी और क्लस्टर) बसें सड़कों पर होंगी.

Source : IANS/News Nation Bureau

Delhi News News in Hindi breaking-news-in-hindi delhi-violence DTC Violence on 26th January Protesters demolished 45 DTC Buses
Advertisment