New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/30/metrodelhi-21.jpg)
दिल्ली मेट्रो
दिल्ली की लाइफलाइन कही जानें वाली मेट्रो की सेवाएं रोक दी गई है. दरअसल कुछ तकनीकी गड़बड़ी के बाद दिलशाद गार्डन-रिठाला लाइन का मेट्रो परिचालन प्रभावित हुआ है. बता दें कि सुबह का समय मेेट्रो के लिए सबसे व्यस्त माना जाता है और ऐसे समय में मेट्रो में आई ये गड़बड़ी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल अभी पूरी जानकारी का इंतजार है.
Advertisment
Delhi: Metro train services halted on Dilshad Garden-Rithala line following some technical snag. More details awaited. pic.twitter.com/bRVqakNISg
— ANI (@ANI) November 30, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले गाजियाबाद और नोएडा से द्वारका की ओर जाने वाली दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में खराबी आ जाने के कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.