Delhi Metro Timings : होली पर क्या रहेगी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग? DMRC ने दिया अपडेट

Delhi Metro Timings : होली यानी 14 मार्च को दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नया अपडेट जारी किया है. DMRC ने बताया कि दिल्ली मेट्रो का संचालन दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगा.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi Metro

Delhi Metro Photograph: (Delhi Metro)

Delhi Metro Timings: भारत में 14 मार्च को धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली पर दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाओं को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी की तरफ से बताया गया कि होली के दिन दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सुबह से दोहपर 2.30 बजे तक मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि इस बाद में सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन का संचालन सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा. इसमें एययपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को भी शामिल किया गया है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Weather Update : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बदलेगा मौसम, अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना

DMRC ने दी जानकारी

दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के दिन यानी 14 मार्च को दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इस दिन दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक सेवाएं नहीं देगी. डीएमआरसी ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे के बाद दिल्ली मेट्रो पहले की तरह सभी लाइनों पर फिर से दौड़ने लगेगी. डीएमआरसी ने सभी यात्रियों से नए अपडेट का संज्ञान लेने को कहा है और उसी के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करने की सलाह दी है. खास बात यह है कि दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों के साथ ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी दोपहर ढाई बजे तक के लिए बंद रहेगी. डीएमआरसी के इस कदम से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. खासकर उन यात्रियों को जो एयरपोर्ट जाने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें-  Indian Railway : होली को लेकर भारतीय रेलवे की खास तैयारी,  प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाएंगे ये लोग

होली पर दोपहर तक क्यों बंद रहती है मेट्रो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होली पर हर साल दिल्ली मेट्रो की सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रखी जाती है. इसके पीछे मुख्य वजह लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना है. ताकि इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना न होने पाए. क्योंकि होली के दिन सार्वजिनक स्थानों पर रंग खेलने, होली का हुड़दंग और भीड़भाड़ जुटने की संभावना रहती है. इसलिए डीएमआरसी और प्रशासन मिलकर दिल्ली मेट्रो को दोपहर तक बंद करने का फैसला लेते हैं. 

Delhi Metro timings delhi metro timings on holi
      
      
Advertisment