Delhi Metro: 16 साल के लड़के ने शेयर किया सफर का डरावना एक्सपीरियंस, यात्री के गंदे इरादे हिला देंगे

दिल्ली मेट्रो से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक 16 साल के लड़के ने रात करीब 9-9:30 बजे मेट्रो में उसके साथ पेश आई बेहूदा करतूत की खौफनाक दास्तां सुनाई है.

दिल्ली मेट्रो से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक 16 साल के लड़के ने रात करीब 9-9:30 बजे मेट्रो में उसके साथ पेश आई बेहूदा करतूत की खौफनाक दास्तां सुनाई है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
DELHI METRO

DELHI METRO ( Photo Credit : social media)

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक 16 साल के लड़के ने रात करीब 9-9:30 बजे मेट्रो में उसके साथ पेश आई बेहूदा करतूत की खौफनाक दास्तां सुनाई है. ये कम उम्र लड़का मेट्रो में मौजूद भरी भीड़ के बीच कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का शिकार हुआ है. न सिर्फ इतना, बल्कि इस घिनौनी करतूत को अंजाम देने वाला शख्स आखिरी वक्त तक पीड़ित बच्चे का पीछा करता रहा. हालांकि अब मामला दिल्ली पुलिस के पास से, गहन जांच की जा रही है. जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisment

दरअसल इस 16 साल के लड़के ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बयां की है. पीड़ित ने एक्स पर बताया कि, कथित घटना शुक्रवार रात राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की है, जब वो रात 8:30-9:30 बजे के बीच राजीव चौक स्टेशन से समयपुर बादली की ओर जाने के लिए मेट्रो में अकेला सफर कर रहा था. 

शख्स के गंदे इरादों जान डर गया था लड़का

इसी बीच मेट्रो में मौजूद भीड़ में किसी अनजान शख्स ने उसके पिछले हिस्से को गलत तरह से छुआ. शुरुआत में उसे लगा कि शायद यह किसी का बैग हो सकता है, मगर तभी वो शख्स बेखौफ होकर भरी भीड़ में अपनी घिनौनी हरकतों को दौहराने लगा. जब 16 साल के पीड़ित लड़के को उस शख्स के घटिया इरादे समझ आए, तो वो बुरी तरह डर गया.

लिहाजा खुद को उस शख्स से बचाने के लिए वह एक स्टेशन पर पहुंचकर इधर-उधर दौड़कर उसे चकमा देने की कोशिश करता है. कुछ वक्त तक पीड़ित ऐसा करने में कामयाब भी रहा, मगर जैसी ही वह घर पहुंचने के लिए पीली लाइन मेट्रो पर चढ़ा, तो बीच रास्ते उस शख्स से पीड़ित लड़के की दौबारा मुलाकात हुई.

बाल पकड़े और तस्वीर खींच ली...

वो शख्स अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, लिहाजा अब 16 साल के इस लड़के से रहा नहीं गया और उसने उस शख्स के बाल पकड़ लिए और उसकी एक तस्वीर खींच ली. हालांकि पीड़ित ने एक्स पोस्ट में ये भी बताया कि, वो उस वक्त बहुत डरा हुआ था, बावजूद इसके उसने ये फैसला लिया. इसके बाद कुछ देर दोनों के बीच बहस के बाद लड़के ने मेट्रो छोड़ दी. बता दें कि, लड़के ने उस आदमी की एक तस्वीर भी शेयर की है. 

Source : News Nation Bureau

delhi-police New Delhi Delhi Metro Delhi Metro Viral Video Delhi Metro Crime Story 16 year old boy sexually assaulted boy assaulted in delhi metro delhi metro crime
      
Advertisment