1 अप्रैल से मेट्रो स्मार्ड कार्ड पर नहीं मिलेगी रिचार्ज कराई गई राशि का रिफंड

मेट्रो के नए नियम के अनुसार कार्ड वापस करने पर रिफंड नहीं मिलेगा। ये नियम नए और पुराने सभी कार्ड्स पर लागू होगा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
1 अप्रैल से मेट्रो स्मार्ड कार्ड पर नहीं मिलेगी रिचार्ज कराई गई राशि का रिफंड

अगर आप भी मेट्रो में स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। मेट्रो के नए नियम के अनुसार कार्ड वापस करने पर रिफंड नहीं मिलेगा। ये नियम नए और पुराने सभी कार्ड्स पर लागू होगा। इसके साथ ही अब कार्ड रिचार्ज कराने की अधिकतम सीमा 2000 रूपये कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का यह फैसला 1 अप्रैल, 2017 से लागू होगा।

Advertisment

डीएमआरसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक जो लोग अपने कार्ड पर रिचार्ज कराई गई राशि का रिफंड चाहते हैं, उनके पास 1 मार्च से 31 मार्च तक का समय होगा। कार्डधारकों को रिचार्ज कराई गई राशि को ट्रैवल करके ही खर्च करना होगा। ये फैसला मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को इंटरऑपरेबल बनाने के मकसद से रिजर्व बैंक के आदेशों के अनुसार लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: मेट्रो कर सकता है जुर्माना की सीमा में बढ़ोतरी, देने पड़ सकते हैं 50 हजार रुपये!

डीएमआरसी ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि 1 अप्रैल, 2017 से मौजूदा और नए कार्ड्स को नॉन-रिफंडेबल कार्ड्स में तब्दील कर दिया जाएगा। इसके तहत कार्डधारक रिचार्ज कराई गई राशि हासिल नहीं कर सकेंगे, हालांकि कार्ड की खरीद के वक्त जमा कराई गई सिक्यॉरिटी की रकम उन्हें मिल सकेगी।

Source : News Nation Bureau

Metro Smart Card
      
Advertisment