राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसम्बर की रात बाहर निकलना रहेगा बंद

यात्री 31 दिसम्बर की रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से नहीं निकल सकेंगे। दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसम्बर की रात बाहर निकलना रहेगा बंद

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसम्बर की रात बाहर निकलना रहेगा बंद (फाइल फोटो)

यात्री 31 दिसम्बर की रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से नहीं निकल सकेंगे। दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

मेट्रो ने एक बयान में कहा, 'दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की सलाह के मुताबिक, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से नए साल के मौके पर रात नौ बजे के बाद से यात्रियों को निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।'

एक बयान में कहा गया, 'इससे अधिकारियों को नए साल के उत्सव के मौके पर नई दिल्ली जिला क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।'

लेकिन, इस दौरान कनाट प्लेस से जाने वाले लोगों के लिए एफ और बी ब्लॉक स्थित राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के दरवाजों से प्रवेश खुला रहेगा।

इस दौरान मेट्रो की ब्लू लाइन (नोएडा सिटी सेंटर-द्वारका सेक्टर 21) और येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) की इंटरचेंज सुविधा भी पहले की ही तरह बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिंकदर' को हुए 25 साल, अभिनेत्री आयशा जुल्का ने बहाया था 'खून'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

rajiv chowk Delhi Metro
      
Advertisment