दिल्ली मेट्रो ने बनाया एक और रिकॉर्ड, देश का सबसे ऊंचा प्लेटफॉर्म तैयार, 6 इंटरचेंज स्टेशन एक साथ

Delhi Metro news: दिल्ली मेट्रो ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास अब तक का सबसे ऊंचा प्वाइंट का निर्माण पूरा किया. 

Delhi Metro news: दिल्ली मेट्रो ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास अब तक का सबसे ऊंचा प्वाइंट का निर्माण पूरा किया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
haiderpur metro

haiderpur metro Photograph: (social media)

Delhi Metro news: दिल्ली मेट्रो ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रोजना लाखों लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर ले जाने वाली मेट्रो ने सबसे ऊंचे प्वाइंट का निर्माण पूरा करके इतिहास रच दिया है. यह स्टेशन सात मंजिला बिल्डिंग की ऊंचाई के बराबर है. हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के करीब इस प्वाइंट का निर्माण पूरा हो चुका है. इस बिंदु पर सभी लाइन की ट्रेन मिल जाएंगी. मेट्रो के फेज-IV के विस्तार के तहत मैजेंटा लाइन एक्सटेशन (जनकपुरी पश्चिम से आर.के आश्रम मार्ग) कॉरिडोर को खास उपलब्धि माना जा रहा है. 

Advertisment

सबसे ऊंचा प्वाइंट बनाया

येलो लाइन (समयपुर बादली -मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम) के हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के खंबा नंबर 340 पर 28.362 मी.ऊंचा प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है. इसे डीएमआरसी नेटवर्क का सबसे ऊंचा प्वाइंट बनाया है. इसने पिंक लाइन के धौला कुआं पर बने 23.6 मी.ऊंचाई के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि यहां पर 6 इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे. ये पीरागढ़ी (ग्रीन लाइन के साथ), मधुबन चौक (रेड लाइन के साथ), हैदरपुर बादली मोड़ (येलो लाइन के साथ), मजलिस पार्क (पिंक लाइन के साथ) आजादपुर (येलो और पिंक लाइन के साथ), आर के आश्रम मार्ग (ब्लू लाइन के साथ) हैं. 

निर्माण कार्य तीन चरणों में किया गया

इसके निर्माण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे पहले इसके स्ट्रक्चर को मजबूती देना था. इसके खंबों की ढलाई और पूर्व निर्मित कॉम्पोनेंट को स्थापित करने को लेकर सतर्कता बरतनी जरूरी थी. इस काम में इंजीनियरों को काफी बारीकी से काम किया. सुरक्षा व्यवस्था के साथ निर्माण कार्य में किसी तरह की बाधा न  आए इसके लिए निर्माण कार्य तीन चरणों में किया गया. इसमें कामगारों की सुरक्षा और कार्य की स्थिरता को  बनाए रखने के लिए सुरक्षा के उपाय किए गए. इसे बनाने के लिए स्पेशल पिलर्स का उपयोग किया गया. 

newsnation Delhi Metro Newsnationlatestnews metro station Haiderpur Badali Mod
      
Advertisment