/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/25/77-delhi-metro.jpg)
दिल्ली मेट्रो पार्किंग
दिल्ली मेट्रो मे यात्री किराया बढ़ाने के 6 महीने बाद डीएमआरसी ने यात्रियों को एक और झटका दे दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्परेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों के लिए पार्किंग किराया बढ़ा दिया है।
नए किराए के अनुसार बाइक के अलावा कार पार्क करने वालों को भी अब ज्यादा पैसे देने होंगे। पहले कार पार्किंग के लिए 20, 30, 40 रुपये देने होते थे, लेकिन अब 30, 40 और 60 रुपये देने होंगे।
वहीं टू व्हीलर्स की पार्किंग के लिए 10,15 और 20 रुपये देने होते थे, जो कि बढ़ने के बाद 15,25 और 30 रुपये हो गए हैं।
Delhi Metro hikes parking charges for vehicles in parking of metro premises. Revised charges are - Rs. 30 (earlier Rs 20), Rs. 40 (earlier Rs 30), Rs. 60 (earlier Rs 40) for 4 wheelers, while Rs. 15 (earlier Rs 10), Rs. 25 (earlier Rs 15), Rs 30 (earlier Rs 20) for 2 wheelers.
— ANI (@ANI) April 25, 2018
आपको बता दें कि पार्किंग की नई दरें मई के महीने से लागू होंगी।
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में सभी मेट्रो स्टेशनों को काउंटरलेस बनाने का फैसला किया है।
इस प्रोजेक्ट के तहत डीएमआरसी ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) लगाने की शुरुआत करते हुए जल्द ही सभी टिकट काउंटर बंद करने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली: लाजपत नगर-मोतीबाग ट्रैक पर पिंक लाइन मेट्रो का ट्रायल शुरू
Source : News Nation Bureau