DMRC ने बढ़ाया दिल्ली मेट्रो में पार्किंग चार्ज, जानें नई दरें

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्परेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों के लिए पार्किंग किराया बढ़ा दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
DMRC ने बढ़ाया दिल्ली मेट्रो में पार्किंग चार्ज, जानें नई दरें

दिल्ली मेट्रो पार्किंग

दिल्ली मेट्रो मे यात्री किराया बढ़ाने के 6 महीने बाद डीएमआरसी ने यात्रियों को एक और झटका दे दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्परेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों के लिए पार्किंग किराया बढ़ा दिया है।

Advertisment

नए किराए के अनुसार बाइक के अलावा कार पार्क करने वालों को भी अब ज्यादा पैसे देने होंगे। पहले कार पार्किंग के लिए 20, 30, 40 रुपये देने होते थे, लेकिन अब 30, 40 और 60 रुपये देने होंगे।

वहीं टू व्हीलर्स की पार्किंग के लिए 10,15 और 20 रुपये देने होते थे, जो कि बढ़ने के बाद 15,25 और 30 रुपये हो गए हैं।

आपको बता दें कि पार्किंग की नई दरें मई के महीने से लागू होंगी।

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में सभी मेट्रो स्टेशनों को काउंटरलेस बनाने का फैसला किया है।

इस प्रोजेक्ट के तहत डीएमआरसी ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) लगाने की शुरुआत करते हुए जल्द ही सभी टिकट काउंटर बंद करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: लाजपत नगर-मोतीबाग ट्रैक पर पिंक लाइन मेट्रो का ट्रायल शुरू

Source : News Nation Bureau

parking charges Metro Delhi Metro delhi
      
Advertisment