दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ोतरी को लेकर आज होगा महत्वपूर्ण फ़ैसला

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पैनल ने किराया में बढ़ोतरी संबंधित प्रस्ताव भेजा था।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पैनल ने किराया में बढ़ोतरी संबंधित प्रस्ताव भेजा था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ोतरी को लेकर आज होगा महत्वपूर्ण फ़ैसला

मेट्रो किराया बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण फ़ैसला आज

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन बोर्ड की गुरुवार को होनो वाली बैठक में मेट्रो किराया बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण फ़ैसला आ सकता है। बताया जा रहा है कि इस फ़ैसले के तहत न्यूनतम किराये को 8 से 10 रुपये करने और अधिकतम किराये को 30 से 50 रूपये करने का फ़ैसला किया जा सकता है।

Advertisment

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से गठित किए गए पैनल ने किराया में बढ़ोतरी संबंधित प्रस्ताव भेजा था। 7 नवंबर को भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन बोर्ड की बैठक हुई थी जिसमें किराया बढ़ाने की बात कही गई थी लेकिन दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि ने सिफारिशों के अध्ययन के लिए कुछ दिनों का वक्त मांगा था।

नियम के अनुसार बोर्ड को किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों को मानना होता है। कमिटी ने होलसेल प्राइस इंडेक्स, इलेक्ट्रिसिटी बिल, इनपुट कॉस्ट, ऑपरेशन और मेंटेनेंस चार्ज के आधार पर किराये में बदलाव की सिफारिश की थी। समिति ने हर साल जनवरी में किराये को रिवाइज करने की भी सुझाव दिया है।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में लोकपाल की नियुक्ति को लेकर आज आएगा फ़ैसला

जानकारों का मानना है कि एमसीडी चुनाव के मद्धेनज़र दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों किराया बढ़ोतरी के पक्ष में नहीं थे। लेकिन अब फैसला आ गया है। ऐसे में संभव है कि इस मसले को लेकर कोई फ़ैसला लिया जा सकता है।

आपको बता दें कि मेट्रो किराये में पिछली बार 2009 में बढ़ोतरी की गई थी। तब न्यूनतम किराये को 6 रुपये से बढ़ाकर 8 और अधिकतम किराये को 22 से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था।

ये भी पढ़ें- सीरिया के डामस्कस एयरपोर्ट पर धमाका, धमाका के कारणों का पता नहीं

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Delhi Metro Delhi metro fares
      
Advertisment