/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/03/delhimetro-28.jpg)
Delhi Metro( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन के सुल्तानपुर-हुडा सिटी सेंटर स्टेशन के बीच पटरी पर एक व्यक्ति के आने से सेवा में शुक्रवार को विलंब हुआ. अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी. येलो लाइन दिल्ली में समयपुर बादली और गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर को जोड़ता है. दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट किया, 'सुल्तानपुर और हुडा सिटी सेंटर के बीच ट्रेन सेवा में विलंब हुआ क्योंकि घिटोरनी में एक यात्री पटरी पर आ गया था. अन्य सभी लाइनों पर ट्रेन सेवा सामान्य है.'
Yellow Line Update
Normal services have resumed. https://t.co/7vQL6iCmgF
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 3, 2020
वहीं बता दें कि अब दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को फ्री वाई-फाई (WiFi) की सुविधा मिलेगी. दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मौजूद सभी छह मेट्रो स्टेशन पर फ्री वाई-फाई दे रही है. इस लाइन में यात्रा करने वाले सभी यात्री इन छह मेट्रो स्टेशनों के बीच भी मुफ्त वाईफाई की सुविधा का फायदा उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने बदला प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम, सुप्रीम कोर्ट होगा नया नाम
डीएमआरसी ने इस मामले में जानकारी देते हुई ट्विट किया, टभारत में यह पहली बार हुआ है कि चलती ट्रेनों में भी फ्री वाई-फाई की सुविधा ली जा सकेगी. येलो और ब्लू लाइन सहित दिल्ली मेट्रो वर्तमान में अपने कई प्रमुख स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा देती है.'
Source : News Nation Bureau