/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/07/60-metroline-5-11.jpg)
दिल्ली मेट्रो के फेज-4 प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
राजधानी दिल्ली के लोगों को आज एक बड़ी खुशखबरी मिली है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत तीन कॉरीडोर को लेकर मंजूरी दे दी है. हालांकि इसमें छह कॉरीडोर की अनुशंसा थी, जिसमें से तीन को मंत्रिमंडल की तरफ से मंजूरी मिलगई है. मेट्रो के जिन तीन कॉरीडोर को मंजूरी दी गई है, उनमें मुकुंदपुर-मौजपुर, आरके आश्रम-जनकपुरी वेस्ट और एयरो सिटी-तुगलकाबाद शामिल हैं.
Union Cabinet today approved Delhi Metro's Phase -4 project that include Aerocity to Tughlakbad, Janakpuri West to RK Ashram and Mukundpur-Maujpur corridors.
— ANI (@ANI) March 7, 2019
यह भी पढ़ें- दिल्ली: AAP विधायक महेंद्र गोयल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज
पूरे रास्ते में बनेंगे इतने रेलवे स्टेशन
दिल्ली मेट्रो के इन तीनों कॉरीडोर के तहत कुल 46 मेट्रो स्ट्रेशन होंगे, जिनमें से 17 अंडरग्राउंड और 29 एलिवेटेड स्ट्रेशन होंगे. तीनों कॉरीडोर की कुल लंबाई 61.679 किलोमीटर होगी. मुकुंदपुर-मौजपुर कॉरीडोर पर छह मेट्रो स्टेशंस होंगे, जबकि एयरो सिटी-तुगलकाबाद कॉरीडोर के बीच में 15 मेट्रो स्टेशंस होंगे. सबसे अधिक 25 मेट्रो स्टेशंस आरके आश्रम-जनकपुरी वेस्ट कॉरीडोर पर होंगे.
इस पर 25,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान जताया जा रहा है. इस कॉरीडोर का काम पूरा हो जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के दूर-दराज के इलाके भी इस संपर्क साधन के जरिये आपस में जुड़ सकेंगे और इससे रोजाना लंबी दूरी की यात्रा करने वालों की मुश्किलें काफी हद तक कम हो सकेंगी. लोगों को लंबे समय से इसका इंतजार था.
इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 25,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने पर राजधानी के दूर-दराज के इलाके के लोग आसानी से शहर में आ-जा सकेंगे. लोगों को इस प्रोजेक्ट की बहुत पहले से दरकार थी.
Source : News Nation Bureau