Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की Red Line पर सामान्य रुप से शुरू हुई सेवाएं, पढ़ें पूरी detail

किसी तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने रेड लाइन पर सेवाएं थोड़ी देर से शुरू की गईं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
रेड लाइन पर मेट्रो सेवाएं होंगी प्रभा

रेड लाइन पर मेट्रो सेवाएं होंगी प्रभावित( Photo Credit : रेड लाइन पर मेट्रो सेवाएं होंगी प्रभा)

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की रेड लाइन (Red Line) पर शहीद स्थल (न्यू बस अड्डे) (Shaheed Sthal) से लेकर दिलशाद गार्डेन ( Dilshad Garden) पर सेवाएं सामान्य रुप से शुरू हो चुकीं हैं. किसी तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने रेड लाइन पर सेवाएं थोड़ी देर से शुरू की गईं. 

Advertisment

इसके पहले दिल्ली मेट्रो की तरफ से ट्वीट करके बताया गया था कि शहीद स्थल से दिलशाद गार्डेन की ओर जाने वाली रेड लाइन पर आज सेवाएं थोड़ी विलंभ से शुरू होंगी.

दिल्ली मेट्रो के ट्वीट में कहा गया था कि रेड लाइट के अलावा अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य रहेंगी.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर शुरू हुईं सेवाएं.
  • DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी.
  • इसके पहले शहीद स्थल से दिलशाद गार्डेन पर सेवाओं में हुआ था विलंभ.

Source : News Nation Bureau

Dilshad Garden New Bus Stop Delay in Service Shaheed Sthal delhi metro red line Delhi Metro
      
Advertisment