राष्ट्रीय राजमार्गों पर अक्सर बड़े हादसे देखने को मिल रहे हैं. इन हादसों की सबसे बड़ी वजह तेज रफ्तार है. गजियाबाद में एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के कंट्रोल रूम से जारी डीएमई रिपोर्ट के अनुसार, करीब 33447 वाहनों को स्पीड लिमिट क्रॉस करते हुए पकड़ा गया है. इनकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैं.
12 से ज्यादा बड़े हादसे हुए
आंकड़ों के अनुसार, इस तरह से वाहन चालकों पर एनएचएआई की ओर से चलान करते हुए कुल साढ़े सात करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बताया जा रहा है कि जुर्माने की रकम तेजी से वसूली जा रही है. तेज रफ्तार वाहन वाहनों की वजह से 12 से ज्यादा बड़े हादसे हुए हैं. वहीं 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं विपरीत दिशा में वाहन को चलाने और यातायात नियमों के पालन न करने पर 3391 और अवैध पार्किंग को लेकर 454 वाहनों का चलान काटा गया.
3.81 लाख रुपये का जुर्माना बाकी
बताया जा रहा है कि 41290 वाहनों पर चालान करते हुए 8.20 करोड़ का जुर्माना लगाया है. इसमें 193 वाहनों पर चालान के 3.81 लाख रुपये का जुर्माना बाकी है. हाईवे पर चलते वाहनों की निगरानी को लेकर डासना के करीब कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. नियम के अनुसार, वाहन चलाते समय चालक को सतर्क रहने की जरूरत होगी. अगर चालक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उस जुर्माना लगेगा।
अब तक के बड़े हादसे
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब तक के बड़े हादसों में 11 जुलाई 2023 की घटना है. इसमें विपरीत दिशा में जा रही स्कूल बस ने कार को टक्कर मारी थी. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 15 जून 2024 को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक कैंटर ने ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं 31 मार्च 2024 को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एबीईएस कालेज के करीब एक डंपर से स्कूली बच्चों से भरी अर्टिगा कार ने टक्कर मार थी. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. नौ बच्चे घायल हो गए.
स्पीड लिमिट को बढ़ाया
यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 फरवरी से वहानों के स्पीड ब्रेक 100 किमी प्रतिघंटा कर दिया गया है. अब मौसम में कोहरा नहीं है. ऐसे में वाहनों की गति सीमा को पहले की तरह कर दिया गया है. यह स्पीड लिमिट 100 किमी प्रतिघंटा रखी गई है. बीते माह एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने को लेकर चार हजार से ज्यादा वाहनों के चलान कटे हैं. 86 लाख से अधिक जुर्माना लगाया गया है.