Delhi MCD Election : AAP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, देखें पूरी List

Delhi MCD Election : दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को देर रात अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 116 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
cm arvind kejriwal

Delhi MCD Election( Photo Credit : File Photo)

Delhi MCD Election : दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को देर रात अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 116 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. दूसरी लिस्ट में खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को टिकट दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले आज ही भाजपा ने अपने 232 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kherson की हार के बाद पुतिन के तख्तापलट और हत्या की अटकलें तेज

इससे पहले AAP ने कल यानी शुक्रवार को अपने 134 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इसमें 70 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा गया था, जिसमें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित 12, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित 15 और सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित 50 सीटें भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी ने 57 जनरल सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था.

यह भी पढ़ें : Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: करण जौहर ने Poetry के जरिए बयां की फिल्म की कहानी

इस बार का एमसीडी चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा टक्कर देखने को मिल सकता है. वहीं, कांग्रेस ने भी एमसीडी चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है. 

Source : News Nation Bureau

Arvind Kejriwal News delhi mcd election aap MCD list AAP Second List AAP MCD candidate news
      
Advertisment