logo-image

Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान

Delhi MCD Election 2022:  दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों के लिए आज वोटिंग है. इस चुनाव में 1.45 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल करेंगे. इस बार चुनावी मैदान में कुल 1,349 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

Updated on: 04 Dec 2022, 10:55 AM

New Delhi:

Delhi MCD Election 2022:  दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों के लिए आज वोटिंग है. इस चुनाव में 1.45 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल करेंगे. इस बार चुनावी मैदान में कुल 1,349 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू होगी, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी. जबकि चुनावी नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) व कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि दिल्ली नगर निगम में अब तक भाजपा का ही कब्जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में वोटर्स की कुल संख्या 1,45,05,358 है. इसमें से 78,93,418 वोटर्स पुरुष है और 66,10,879 महिला मतदाता हैं. दिल्ली में 1,061 ट्रांसजेंडर्स के भी वोट हैं. 

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

दिल्ली में नगर निगम चुनावों के लिए वोटिंग का समय समाप्त हो गया है. 5:30 बजे तक जो लोग बूथ के अंदर चले गए हैं, अब सिर्फ वही लोग वोट कर सकेंगे.

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

Delhi MCD Election 2022 में शाम बजे तक 45% मतदान हुआ है. 

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

दिल्ली एमसीडी चुनाव में दोपहर 2 बजे तक 29.87% मतदान हुआ है.


calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

हमारे पास टैक्स पेयर के हजारों करोड़ रुपए नहीं हैं जो हम अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगाएं, हमारे पास सच्चाई है। प्रधानमंत्री ने 3000 से ज्यादा जहां झुग्गी वहीं मकान दे दिए अगर ये दिल्ली सरकार ने किया होता तो 3 लाख का प्रचार करते: भाजपा सांसद गौतम गंभीर


calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी बाग एक्सटेंशन में पिंक पोलिंग बूथ मतदान किया। उन्होंने कहा, "जैसे पूरा देश तरक्की कर रहा है वैसे ही दिल्ली भी तरक्की करे, इसके लिए लोगों को मतदान करने की ज़रूरत है। दिल्ली के लोगों को झूठ और फरेब से निजात चाहिए।


calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में सुबह 10:30 बजे तक लगभग 9% मतदान दर्ज़ किया गया: राज्य चुनाव आयोग

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: दिल्ली पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। तस्वीरें उत्तरी दिल्ली पुलिस स्टेशन कोतवाली और सब्जी मंडी की हैं।


calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें। आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं शरीफ को वोट दें। अगले 5 साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल


calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ मतदान किया


calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

MCD के एकीकरण से रुके हुए विकास के कार्यों के लिए पूरा बजट मिलेगा। AAP के चुने हुए मंत्री जेल में हैं तो वे काम कैसे कर पाएंगे। जैसा उनका पहला नेतृत्व है वैसा ही MCD में भी होगा। मुझे यकीन है कि यहां से मुझे 100% समर्थन है: MCD चुनाव में वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार राज रानी


calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: भाजपा नेता एवं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वेस्ट पटेल नगर में मतदान किया।


calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, मेरी पत्नी ने वोट डाला है। अभी तक ना मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है ना मेरा नाम दिख रहा है, मैं अभी औपचारिक जानकारी का इंतज़ार कर रहा हूं: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी


calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर में मतदान किया।


calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

1.5 करोड़ लोग निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे। MCD का काम है दिल्ली का कूड़ा साफ करना,व्यापारियों को इमानदारी से लाइसेंस देना,गलियां बनवाना,पार्कों की सफाई करनवाना है।आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ,स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं:दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया


calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

मैं आज पहली बार मतदान करने आई हूं, इसे लेकर मैं उत्साहित हूं। जितना ज़रूरी इस देश में रहना है उतना ही ज़रूरी हमें देश को और बेहतर करने की दिशा में मतदान करना है। मेरे लिए महिला सुरक्षा,सफाई,सड़के बनवाना यह प्राथमिकता है: पहली बार मतदान करने वाली एक छात्रा सोनम


calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं। पिछली बार हमे 24% वोट मिले थे और हमने 31 सीटें जीती थी। 2019 में भी हमें 22-23 % वोट मिले थे: MCD चुनाव में वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन, दिल्ली


calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान शुरू


calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

साफ़-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है, नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है। सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील- दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने ज़रूर जाएँ।


calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

दिल्ली में MCD चुनाव के लिए मतदान 8 बजे से शुरू होगा। मतदान से पहले मॉक पोलिंग की गई। तस्वीरें मटियाला गांव मतदान केंद्र की है।


calenderIcon 07:17 (IST)
shareIcon

दिल्ली MCD चुनाव के लिए आज मतदान होंगे। तस्वीरें लक्ष्मी नगर की एक सरकारी स्कूल, एम.सी. प्राइमरी स्कूल से हैं।