logo-image

Delhi MCD Result 2022: AAP को मिला बहुमत, CM केजरीवाल ने दिखाया विक्ट्री साइन

Delhi MCD Election 2022 : दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतगणना के लिए सिर्फ सीटें ही बची हैं. एमसीडी में AAP की सरकार बनेगी, जबकि 15 साल के बाद बीजेपी बाहर हो गई है.

Updated on: 07 Dec 2022, 02:43 PM

नई दिल्ली:

Delhi MCD Election 2022 : दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतगणना के लिए सिर्फ सीटें ही बची हैं. एमसीडी में AAP की सरकार बनेगी, जबकि 15 साल के बाद बीजेपी बाहर हो गई है. अब तक एमसीडी के नतीजों के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने बहुमत के जादुई आंकड़ा को पार कर लिया है. आप ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसे लेकर आप के दफ्तर में जश्न का माहौल है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 103 सीटों पर ही जीत मिली है, जबकि कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है. 3 निर्दलीय भी जीते हैं.  MCD चुनाव के नतीजे के पल-पल अपडेट के लिए लगातार https://www.newsnationtv.com/ देखते रहिये...

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

दिल्ली एमसीडी पोल्स में आप ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. 126 सीटों पर जीत, बीजेपी ने 97 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने 7 जीते, 3 पर आगे और 3 पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते. 

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

विक्ट्री साइन दिखाते हुए CM अरविंद केजरीवाल अपने घर से बाहर निकले. वे अब Aap दफ्तर जाएंगे. केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, भगवंत मान मौजूद रहेंगे. 

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी को एमसीडी चुनाव में बहुमत मिल गया है. आप ने 126 जीत के साथ जादुई आंकड़ा को छू लिया है. अभी आप 8 सीटों पर लीड कर रही है. 

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

AAP ने 107 सीटें जीतीं और 26 पर आगे है. बीजेपी ने 84 सीटों पर जीत हासिल की और 20 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने 5 पर जीत हासिल की, 5 पर आगे है और निर्दलीय उम्मीदवार 1 पर और 3 पर आगे हैं.


calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

आप कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं, क्योंकि पार्टी आधिकारिक रुझानों के अनुसार 106 सीटें जीतती हैं और 26 सीटों पर आगे है.


calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

दिल्ली निकाय चुनाव में अबतक आप ने 107 सीटें जीत ली हैं, जबकि भाजपा पीछे चल रही है.


calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

परिणाम नतीजे स्पष्ट होते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सांसद संजय सिंह राघव चड्ढा, गोपाल राय समेत सभी वरिष्ठ नेता पार्टी दफ्तर में संबोधन करेंगे. 

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि MCD में हम शानदार जीत दर्ज़ करने वाले हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था. अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया. लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते. शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं. अब दिल्ली की सफाई होगी.

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

दिल्ली बीजेपी ऑफिस में इस वक्त एक अहम बैठक चल रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, प्रदेश बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा, बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता महामंत्री कुलदीप चहल बैठक में शामिल हैं. 

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी ने अर्धशतक पूरा किया. AAP ने 56 सीटें जीती हैं, जबकि BJP 46 सीट जीती है. 

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार और विश्वासघात किया, उसका बदला दिल्ली की जनता लेगी. मुझे दिल्ली की जनता पर भरोसा है. हमने मुद्दे उठाए, आप के भ्रष्टाचार को उजागर किया और उनकी विफलताओं को उजागर किया. हम चौथी बार एमसीडी में सत्ता में आने जा रहे हैं.


calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

सुल्तानपुरी-A वार्ड से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बॉबी किन्नर चुनाव जीत गई हैं. बॉबी ने 6714 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया है.

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

MCD  के अब तक 94 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 
आप को 49 
बीजेपी को 40 
कांग्रेस को 4 
निर्दलीय को एक

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

धीरपुर मतदान केंद्र से अपडेट


बादली विधानसभा का वार्ड नम्बर 17 में  7 round के बाद
Bjp     8872
Aap  9447
Con.    5477 


बादली विधानसभा का वार्ड नम्बर 18 में  7 round के बाद
Bjp       9895
Aap     11076
Con.     5000 


बादली विधानसभा का वार्ड नम्बर 19 में  7 round के बाद
Con       7637
Bjp        9854
Aap.      10435 


बादली विधानसभा का वार्ड नम्बर 20 में  7 round के बाद
Bjp        9503
Aap       5943
Con.       7395

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

तुगलकाबाद एक्सटेंशन से भागवीर आप से जीते


 CR पार्क से आशु ठाकुर आप से जीतीं


चिराग़ दिल्ली से कृष्ण झाकड़ आप से जीतें


GK से शिखा राय बीजेपी से जीतीं 


श्रीनिवासपुरी से राजपाल बीजेपी से जीते


कालकाजी से योगिता सिंह बीजेपी से जीतीं


गोविन्दपुरी से चंद्रप्रकाश बीजेपी से जीतीं


हरकेश नगर से ममता आप से जीतीं


तुगलकाबाद से पुष्पा आप से जीतीं


पुल प्रह्लादपुर से राकेश लोहिया बीजेपी से जीते


बदरपुर से मंजु देवी आप से जीतीं


मोलरबंद से हेमचंद गोयल आप से जीते


मीठापुर से गुड्डी देवी बीजेपी से जीतीं


हरिनगर एक्सटेंशन से निखिल चपराना आप से जीता 


जैदपुर से हेमा आप से जीतीं

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

कोंडली से भाजपा की मुनेश ने जीत दर्ज की है.

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

करोल बाग विधानसभा वार्ड नंबर 82 से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जीते. देव नगर 84 से आम आदमी पार्टी के महेश खींची की जीत, जबकि वार्ड 64 केशव पुरम से योगेश वर्मा 2400 वोटों से विकास गोयल से जीते हैं.

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

जैतपुर बदरपुर के वार्ड नंबर 184 से आप आदमी पार्टी की प्रत्याशी हेमा श्री चंद बोरा ने 3700 वोटों से चुनाव जीत ली है. 

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप 31 जीतती है और 101 सीटों पर आगे है, बीजेपी 32 जीती है और 74 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने 4 पर जीत हासिल की, 6 पर बढ़त और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 1 जीत दर्ज की और 1 पर आगे चल रहे हैं. 


calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

दिल्ली एमसीडी पोल्स में बीजेपी और आप ने 14-14 सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस ने 2 सीटें जीतीं. वोटों की गिनती जारी है, बीजेपी वर्तमान में 91 सीटों पर और आप 116 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस नौ, निर्दलीय तीन और बसपा एक पर आगे चल रही है. 


calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली बीजेपी नेताओं को निर्दलीय और दूसरे दलों के विजयी पार्षदों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं.

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

एमसीडी चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी ने जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. BJP टक्कर दे रही है. 

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

अमानतुल्लाह अपना किला नहीं बचा पाए. कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा खान ने वार्ड नंबर 188 से जीत दर्ज की, जबकि आप के अबु फजल को बड़ा झटका लगा है. जाकिर नगर वार्ड नंबर 189 से कांग्रेस प्रत्याशी नाज़िया दानिश ने जीत दर्ज की.

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी और आप ने 2-2 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर बाजी मार ली है. 

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

मदनपुर खादर से आप और सरिता बिहार से बीजेपी की जीत हो गई है.

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

एमसीडी चुनाव का दूसरा परिणाम सामने आया है. सरिता विहार के 187 वार्ड से बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है.

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

दिल्ली चुनाव ऑफिस  के अनुसार 
बीजेपी -110   
आप -114  
कांग्रेस -11

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

एमसीडी चुनाव का पहला परिणाम आ गया है. द्वारका के विजयवासन से AAP की आरती यादव जीत मिली है.

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

दिल्ली एमसीडी चुनाव के आधिकारिक रुझानों में AAP अब 109, बीजेपी 105 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है.


calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

दिल्ली चुनाव ऑफिस  के अनुसार 
बीजेपी -113   
आप -106 
कांग्रेस -10

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

दिल्ली चुनाव ऑफिस  के अनुसार 
बीजेपी -105  
आप -109 
कांग्रेस -09

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आप-बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है. बीजेपी 107 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप 95 सीटों पर आगे है. कांग्रेस सिर्फ 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. निर्दलीय 3 सीटों पर आगे है.

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

दिल्ली एमसीडी पोल्स के आधिकारिक रुझानों में बीजेपी 106 सीटों पर, आप 78 पर, कांग्रेस 10 पर, निर्दलीय 4 और एनसीपी 1 पर आगे चल रही है. 250 वार्डों के लिए मतगणना चल रही है.


calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

दिल्ली एमसीडी पोल के आधिकारिक रुझानों में भाजपा 106 सीटों पर, आप 59 पर, कांग्रेस 7 पर, निर्दलीय 2 और राकांपा 1 पर आगे चल रही है. 


calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

दिल्ली चुनाव ऑफिस  के अनुसार 
बीजेपी - 106 
आप - 78 
कांग्रेस - 10

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

दिल्ली एमसीडी पोल के आधिकारिक रुझानों में भाजपा 97 सीटों पर, आप 53 पर, कांग्रेस 5 पर और निर्दलीय और राकांपा 1-1 सीटों पर आगे चल रही है.


calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

दिल्ली चुनाव ऑफिस  के अनुसार 
बीजेपी -97  
आप -53 
कांग्रेस -7

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सिर्फ 7 सीटों पर आगे चल रही है.

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में हमें 180 से ज्यादा सीटें मिलने वाली है. अगर वोटर हमारा पक्ष लेते हैं तो हम 230 सीटों के पार भी जा सकते हैं. मेयर हमारी पार्टी का होगा. मुझे लगता है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं.

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

दिल्ली एमसीडी पोल के नवीनतम आधिकारिक रुझानों में बीजेपी 66, आप 30 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है. 250 वार्डों के लिए मतगणना चल रही है.


calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

दिल्ली चुनाव ऑफिस  के अनुसार 
बीजेपी -78 
आप 42 
कांग्रेस -3

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

दिल्ली चुनाव ऑफिस  के अनुसार 
बीजेपी -66 
आप 30  
कांग्रेस -3

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

एमसीडी चुनाव के रुझानों में पहली बार बीजेपी ने बढ़त बना ली है, जबकि आम पीछे चल रही है.

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

142 सीटों के रुझान सामने आए हैं. 80 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई है, जबकि भाजपा 60 सीटों पर आगे है.

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

कमला नगर और रानी बाग में BJP आगे
विष्णु गार्डन, मंगोलपुरी बी से AAP आगे
अबुल फजल एनक्लेव से AAP आगे

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

रोहिणी-ई से प्रवेश वाही भारतीय जनता पार्टी के आगे हैं और आम आदमी पार्टी के कुलदीप मित्तल रन अप वार्ड नंबर-53 से हैं.

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

दिल्ली में MCD Polls के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हुई. मंगोलपुरी आईटीआई के मतगणना केंद्र की तस्वीरें...


calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

दिल्ली एमसीडी पोल के पहले आधिकारिक रुझानों में AAP 4 सीटों पर और बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है. 250 वार्डों में मतगणना जारी है.


calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने घर से निकल गए हैं. कुछ देर में वे सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचेंगे. 

calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

अगर एमसीडी चुनाव के शुरुआती रुझानों में AAP को बढ़त में है, जबकि बीजेपी पीछे चल रही है. 

calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

पटेल नगर वार्ड नंबर 86 से AAP आगे
बल्लीमरान बार्ड नंबर 80 से BJP आगे
मॉडल टाउन वार्ड नंबर 69 से AAP आगे
किराड़ी वार्ड नंबर 39 से BJP आगे
नांगलोई जट वार्ड नंबर 46 से AAP आगे

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

कोहाट एन्क्लेव सीट से भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है, जबकि चांदनी महल वार्ड से आम आदमी पार्टी बढ़त में है. 

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

दिल्ली नगर निगम चुनाव के रुझान आना शुरू हो गया है.


कुल सीट - 26/250 (रुझान)
बीजेपी- 10
आप- 13
कांग्रेस- 3

calenderIcon 08:16 (IST)
shareIcon

दिल्ली नगर निगम के शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी 9 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी ने 4 सीटों पर बढ़त बनाई. 

calenderIcon 08:16 (IST)
shareIcon

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग शुरू हो गई है. पूरी दिल्ली में चुनाव आयोग की तरफ से 42 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.