Delhi MCD Bypoll Result: फाइनल नतीजों में भाजपा ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की, AAP को मिलीं तीन सीटें

Delhi MCD Bypoll Results 2025: दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के 12 वार्ड को लेकर उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. इन चुनाव में भाजपा ने 12 में से सात सीटें हासिल की हैं.

Delhi MCD Bypoll Results 2025: दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के 12 वार्ड को लेकर उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. इन चुनाव में भाजपा ने 12 में से सात सीटें हासिल की हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
MCD By-Elections-2025-Live

एमसीडी उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

Delhi MCD Bypoll Results 2025: नगर निगम (MCD) उपचुनाव के परिणाम  बुधवार को सामने आ गए. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी. MCD उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. पार्टी ने 12 सीटों में से 7 सीटें हासिल की हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 3 और कांग्रेस को 1 सीट मिली है. इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. इन नतीजों से राष्ट्रीय राजधानी में तीनों दलों के जनाधार स्पष्ट हो गए हैं. 

Advertisment

38.51 प्रतिशत वोटिंग

30 नवंबर को एमसीडी के 12 वार्ड में उपचुनाव हुए थे. यह शाम को 5:30 बजे तक ये चले. चुनाव में 38.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वोटिंग 580 बूथों पर हुई. यहां पर 26 महिलाओं समेत 51 प्रत्याशी मैदान में मौजूद थे. ये सीटें उन काउंसलरों ने खाली की थी जो असेंबली और पार्लियामेंट में चुने गए थे. चांदनी महल में सबसे अधिक 55.93 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. अभी, 250 मेंबर वाली MCD हाउस में BJP के 116 काउंसलर हैं. AAP के 99, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के 15 और कांग्रेस के 8 काउंसलर हैं.

  • Dec 03, 2025 12:41 IST

    Delhi MCD Bypoll Result: ट्रैफिक जाम को पूरी तरह से खत्म कराएंगेः सुमन

    Delhi MCD Bypoll Result: BJP उम्मीदवार सुमन कुमार गुप्ता ने चांदनी चौक सीट से MCD उपचुनाव जीता है. उन्होंने कहा कि वे ट्रैफिक जाम, सीवर, बिजली और पानी से जुड़ी प​रेशिानियों का हल करने के लिए काम करेंगे. CM ने चांदनी चौक के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि इस फंड का सही से उपयोग इलाके के विकास के लिए होगा. 



  • Dec 03, 2025 10:43 IST

    Delhi MCD Bypoll Result: 9 सीटों पर परिणाम सामने आए, इनमें से भाजपा ने 5 सीटों जीत दर्ज की  

    Delhi MCD Bypoll Result: दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के 12 वार्डों में 9 सीटों के रिजल्ट सामने आ चुके हैं. इनमें भाजपा ने 5 सीटों पर जीत हासिल    की है. आम आदमी पार्टी (आप) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस ने एक सीट जीत पाई है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. अशोक ​विहार सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की. 9 सीटों के परिणामों में भाजपा ने सबसे अधिक पांच सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. भाजपा ने अशोक विहार सीट पर भी जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी (AAP)को दो सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस ने 1 सीट हासिल की है. इसके अलावा, 1 सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है. 



  • Dec 03, 2025 10:16 IST

    Delhi MCD Bypoll Results 2025: शालीमार बाग में BJP, संगम विहार में कांग्रेस ने दर्ज की जीत 

    Delhi MCD Bypoll Results 2025:  दिल्ली एमसीडी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनीत जैन ने शालीमार बाग बी वार्ड में जीत दर्ज की. यह सीट पहले सीएम रेखा गुप्ता के पास हुआ करती थी. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने संगम विहार ए वार्ड में जीत दर्ज की. इन परिणामों   से दोनों प्रमुख दलों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. 



  • Dec 03, 2025 09:58 IST

    Delhi MCD Bypoll Results 2025: दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी ने जीती दक्षिणपुरी की सीट 

    Delhi MCD Bypoll Results 2025: एमसीडी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने दक्षिणपुरी की सीट जीत ली है. यह पार्टी की पहली जीत है. 



  • Dec 03, 2025 09:54 IST

    Delhi MCD Bypoll Results 2025: दो वार्ड से आप के उम्मीदवार ने बनाई बढ़त 

    अभी तक के रुझानों में दक्षिण पुरी नारायण और अशोक विहार में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. यहां पर सुबह से ही आप उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है. 



  • Dec 03, 2025 09:46 IST

    Delhi MCD Bypoll Results 2025: एमसीडी उपचुनाव में BJP को मिली पहली जीत, चांदनी चौक से जीते सुमन कुमार गुप्ता

    एमसीडी उपचुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने जीत के साथ अपना खाता खोल दिया है. बीजेपी उम्मीदवार सुमन कुमार गुप्ता ने चांदनी चौक सीट पर एमसीडी उपचुनाव जीत लिया है. वहीं आम आदमी पार्टी के रामस्वरूप कनौजिया ने दक्षिणपुरी सीट पर जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी की अनीता जैन ने शालीमार बाग सीट पर जीत दर्ज की है.



  • Dec 03, 2025 09:20 IST

    Delhi MCD Bypoll Results 2025: पहले राउंड में दक्षिणपुरी वार्ड से AAP के उम्मीदवार ने बनाई बढ़त

    Delhi MCD Bypoll Results 2025: MCD उपचुनाव के लिए 12 वार्ड में वोटिंग की गिन​ती आरंभ हो चुकी है. बुधवार को दिल्ली के 10 काउंटिंग सेंटर पर कड़ी सुरक्षा की गई है. मतगणना के रूझान आने लगे हैं. दक्षिणपुरी वार्ड से आम आदमी पार्टी राउंड में आगे चल रही है. 12 वार्ड में 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी. उनमें से नौ पहले BJP के पास थे और बाकी AAP के पास.



  • Dec 03, 2025 08:17 IST

    Delhi MCD Bypoll Results 2025: 12 वार्डों में मतों की गिनती शुरू

    Delhi MCD Bypoll Results 2025: दिल्ली में 12 वार्डों में वोटों की गिनती आरंभ हो चुकी है. मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच हो रहा है. 



  • Dec 03, 2025 08:14 IST

    सदन में भाजपा का पलड़ा भारी 

    30 नवंबर को एमसीडी के 12 वार्ड में उपचुनाव शाम को 5:30 बजे तक 38.51 प्रतिशत मतदान हुआ था। वोटिंग 580 बूथों  पर हुई। यहां पर 26 महिलाओं समेत 51 उम्मीदवार मैदान में थे। ये सीटें उन काउंसलरों ने खाली की थीं, जो असेंबली और पार्लियामेंट में चुन लिए गए। चांदनी महल में सबसे अधिक 55.93 परसेंट मतदान हुआ। अभी 250 मेंबर वाली MCD हाउस में BJP के 116 काउंसलर मौजूद हैं। वहीं AAP के 99, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के 15 और कांग्रेस के 8 काउंसलर हैं।



Delhi MCD BJP Delhi MCD Election
Advertisment