logo-image

Delhi MCD By Polls: आप ने 5 में से 4 सीटों पर किया कब्जा, कांग्रेस को मिली एक सीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 5 में से 4 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है. दिल्ली में 5 सीटों पर हुए नगर निगम के उपचुनाव में बीजेपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है.

Updated on: 03 Mar 2021, 10:13 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली की 5 सीटों पर 28 फरवरी को हुए नगर निगम उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 5 में से 4 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है. दिल्ली में 5 सीटों पर हुए नगर निगम के उपचुनाव में बीजेपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. बता दें कि 28 फरवरी को दिल्ली नगर निगम के वार्ड नंबर 32N रोहिणी-C, वार्ड नंबर 62N शालीमार बाग उत्तर, वार्ड नंबर 02E त्रिलोकपुरी, वार्ड नंबर 8E कल्याणपुरी और वार्ड नंबर 41E चौहान बांगर में नगर निगम के उपचुनाव कराए गए थे. 

इन 5 सीटों में आप ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी ने रोहिणी सी, त्रिलोकपुरी, शालीमार बाग नॉर्थ और कल्याणपुरी में जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस को चौहान बांगड़ सीट पर जीत मिली है. बताते चलें कि इन सभी वार्डों पर आम आदमी पार्टी के पार्षद थे. हालांकि, दिल्ली में बीते साल हुए विधानसभा चुनावों में ये सभी पार्षद विधायक बन गए थे. जिसके बाद ये पांचों सीटें खाली हो गई थीं, लिहाजा अब इन सीटों पर उपचुनाव हुए थे.

आम आदमी पार्टी की जीत पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है. अगले साल होने वाले MCD चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को लेकर आएगी.

नतीजे इस प्रकार हैं-

रोहिणी सी सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र 2985 वोट से जीते हैं. आप उम्मीदवार रामचंद्र को 14,388 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार राकेश दूसरे स्थान पर रहे, उन्हें 11,343 वोट मिले हैं.

चौहान बांगड़ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जुबेर अहमद ने जीत दर्ज की है. जुबेर अहमद 10,642 वोटों से जीते हैं. कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 16,203 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के मोहम्मद इशराक को 5561 वोट मिले हैं.

कल्याणपुरी में AAP उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार ने 7043 वोट से जीत दर्ज की है. धीरेंद्र को कुल 14302 मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे BJP उम्मीदवार सिया राम को सिर्फ 7259 वोट मिले. इसके अलावा शालीमार बाग नॉर्थ और त्रिलोकपुरी सीट पर आप को जीत मिली है.

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

रोहिणी सी सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र 2985 वोट से जीते. आप उम्मीदवार रामचंद्र को 14,388 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार राकेश को 11,343 वोट मिले.

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

पूर्वी दिल्ली की चौहान बांगड़ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जुबेर अहमद ने जीत दर्ज की. जुबेर अहमद 10,642 वोटों से जीते. कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 16,203 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के मोहम्मद इशराक को 5561 वोट मिले.

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी ने 5 में से 4 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है. बीजेपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली.

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

कल्याणपुरी में AAP उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार ने 7043 वोट से जीत दर्ज की है. धीरेंद्र को कुल 14302 मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे BJP उम्मीदवार सिया राम को सिर्फ 7259 वोट मिले.

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव काउंटिंग (9:45 AM)



1. कल्याणपुरी - AAP 6227 वोट से आगे (7 राउंड)



2. त्रिलोकपुरी - AAP 3791 वोट से आगे (6 राउंड)



3. चौहान बांगर - कांग्रेस 8323 वोट से आगे (7 राउंड)



4. शालीमार बाग - AAP 1759 वोट से आगे (6 राउंड)



5. रोहिणी C - AAP 2157 वोट से आगे (8 राउंड

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव काउंटिंग (9:35 AM)



1. कल्याणपुरी - AAP 4732 वोट से आगे (6 राउंड)



2. त्रिलोकपुरी - AAP 3156 वोट से आगे (4 राउंड)



3. चौहान बांगर - कांग्रेस 7043 वोट से आगे (6 राउंड)



4. शालीमार बाग - AAP 1472 वोट से आगे (5 राउंड)



5. रोहिणी C - AAP 2323 वोट से आगे (8 राउंड)

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

वोटों की गिनती जारी है और प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी 5 में से 4 सीटों पर आगे चल रही है.

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

बताते चलें कि 28 फरवरी को दिल्ली नगर निगम के वार्ड नंबर 32N रोहिणी-C, वार्ड नंबर 62N शालीमार बाग उत्तर, वार्ड नंबर 02E त्रिलोकपुरी, वार्ड नंबर 8E कल्याणपुरी और वार्ड नंबर 41E चौहान बांगर में नगर निगम के उपचुनाव कराए गए थे.

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

दिल्ली में वर्चस्व बनाए रखने के लिए आम आदमी पार्टी को इन सभी सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी तो वहीं बीजेपी को दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हर हाल में उपचुनाव जीतना होगा.

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी अहम हैं.

calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

दिल्ली की 5 सीटों पर 28 फरवरी को हुए नगर निगम उपचुनाव के नतीजे आज (बुधवार, 3 मार्च) घोषित कर दिए जाएंगे.