दिल्ली के मंगोलपुरी में फैक्ट्री में भीषण आग 26 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं

दिल्ली के मंगोलपुरी में फेज-1 में  एक फैक्ट्री में बुधवार सुबह3-15 बजे आग लगने की खबर फायर डिपार्टमेंट को मिली थी फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 26 गाड़ियों को भेजा गया

author-image
Mohit Sharma
New Update
dELHI fIRE

Delhi Fire( Photo Credit : News Nation)

दिल्ली के मंगोलपुरी में फेज-1 में  एक फैक्ट्री में बुधवार सुबह3-15 बजे आग लगने की खबर फायर डिपार्टमेंट को मिली थी फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 26 गाड़ियों को भेजा गया.  आग काफी बड़ी थी लिहाजा फायर ब्रिगेड को खासी मशक्कत करनी पड़ी. आग की गंभीरता को देखते हुए आग बुझाने के लिए रोबोट को तैनात किया गया. आस्ट्रिया से आए रोबोट ने थोड़े समय के बाद ही आग पर काबू पा लिया.

Advertisment

चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग के मुताबिक " करीब 3-05बजे मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 में सफल डेयरी के अपोजिट एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी ,26 फायर टेंडर्स को मौके पर भेजा गया आग पर काबू पा लिया गया है ,अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है" फैक्ट्री में लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है जांच के बाद साफ होगा कि आग कैसे लगी थी . फैक्ट्री के पास फायर एनओसी है या नहीं इसकी भी पड़ताल की जा रही है. वहीं, महाराष्ट्र के पालघर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां तारापुरी के MIDC प्लांट में भीषण आग लग गई है. आग लगते ही प्लांट से धुएं का गुबार और आग आग की भयानक लपटें निकलने लगीं, जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, प्लांट में एक के बाद एक हुए ब्लास्ट से दूर—दूर का इलाका गूंज उठा.

Source : Rumman Ullah Khan

delhi fire services delhi-police Delhi Fire NEWS Delhi Fire
      
Advertisment