Delhi: दिल्ली के अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. वहीं, अभी तक तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. भीषण आग लगने का आंदाजा इसे से लगाया जा सकता है कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर तक फैला है. बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली के पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन की बोगी में मंगलवार दोपहर आग लग गई. राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त ट्रेन पूरी तरह से खाली थी. आग की सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Source : News Nation Bureau