/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/20/delhi-fire-case-80.jpg)
Delhi Fire Case( Photo Credit : File Pic)
Delhi: राजधानी दिल्ली के दुर्गापुरी इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया. बिल्डिंग से आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुंए का गुबार निकलता देख आसपास के इलाके में खौफ व्याप्त हो गया. इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड़ और पुलिस प्रशासन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हादसे में मरने वाले की पहचान जितेंद्र उर्फ छोटू के रूप में हुई है. मृतक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक कपड़े के शोरूम में काम करता था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
यह भी पढ़ें - PM Modi on News Nation: आप 'न्यूज नेशन वाले और मैं 'नेशन फर्स्ट' वाला हूं. देखें पीएम मोदी का सबसे बड़ा इंटरव्यू
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह छह बजे रेमंड कंपनी के शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया. कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया. फायर सर्विस से जुड़े एक अधिकारी अशोक जायसवाल के अनुसार आग को बुझाने के बाद मौके पर कूलिंग कैंपेन भी चलाया गया, लेकिन इस दौरान एक शख्स का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. हालांकि बाद में तलाशी के दौरान उसका शव बरामद कर लिया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 150 गज में बनी इस चार मंजिला इमारत के मालिक पदम सिंह व संजय सिंह नाम के दो भाई हैं.
यह खबर भी पढ़ें- न्यूज नेशन पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू को PM Modi ने किया Retweet, लिखी यह बात
जायसवाल ने बताया कि यह कपड़े का शोरूम ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर से संचालित किया जा रहा था. पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि चार मंजिला इमारत 150 गज जमीन पर बनी है और इसका मालिक पदम सिंह और उनके भाई संजय हैं. ग्राउंड फ्लोर पर एक रेमंड आउटलेट चलाया जा रहा था. गोदाम दूसरी मंजिल पर है, जबकि रहने के लिए क्वार्टर तीसरी और चौथी मंजिल पर है. डीसीपी ने कहा कि सुबह जब आग लगी तो सभी निवासी सुरक्षित रूप से इमारत से बाहर आ गए, केवल जितेंद्र उर्फ छोटू लापता है. डीसीपी ने कहा कि लगभग 20 फायर टेंडरों को सेवा में लगाया गया. 10 फायर टेंडर अभी भी मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने का काम जारी है.
Source : News Nation Bureau