Manish Sisodia (Photo Credit: ANI)
News Delhi :
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia ) ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) के घर पर पहुंचकर उनके घर के CCTV कैमरे, सुरक्षा बैरियर तौड़े. सोची समझी साजिश के साथ अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है. भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या कर उनको खत्म करने की कोशिश कर रही है. मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अच्छी तरह से जानते हैं. वर्तमान में वे सिर्फ चुनाव से भाग रहे हैं और इस तरह बिल लाए हैं. दिल्ली की जनता ने बीजेपी को ठीक से देखा है। अमित शाह जी को बता है कि दिल्ली की जनता नगर निगम चुनाव में उनकी बात नहीं सुनेगी.
BJP must remember that before 2011-12, the municipality was a single entity under BJP's rule; there used to be corruption & pollution then as well. You'll see with 3 municipalities also, BJP won't be able to make a change, it can only do corruption: Delhi Dy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/YSTq1B0iK0
— ANI (@ANI) March 30, 2022
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को यह याद रखना चाहिए कि 2011-12 से पहले, भाजपा के शासन में नगर पालिका एक ही इकाई थी, तब भी कूड़ा और प्रदूषण हुआ करता था। आप 3 नगर पालिकाओं के साथ भी देखेंगे, भाजपा बदलाव नहीं कर पाएगी, यह केवल भ्रष्टाचार कर सकती है.