दिल्ली: महाराष्ट्र सदन में आम महोत्सव का होगा आयोजन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में हापुस आम देखने को मिलेंगे. इसे देखने के साथ खरीदा भी जा सकता है। यह आयोजन 30 अप्रैल को होगा 

दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में हापुस आम देखने को मिलेंगे. इसे देखने के साथ खरीदा भी जा सकता है। यह आयोजन 30 अप्रैल को होगा 

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi update1

pm modi (social media)

आम खाने के अगर आप शौकीन हैं और विभिन्न किस्म के आम खाने की चाहत रखते हैं तो दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन पहुंचे. यहां पर आम महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. यहां पर मुंबई का मशहूर हापुस आम प्रदर्शनी के लिए रखा गया है. यहां आप हापुस को देखने के साथ इसे खरीद भी सकेंगे. महाराष्ट्र सदन में 30 अप्रैल की शाम को आयोजित होने वाले इस आम महोत्सव का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे.

Advertisment

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शामिल होंगे

इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शामिल होंगे. इसके साथ महाराष्ट्र सरकार में मंत्री, विधायक भी रहेंगे. इस आम महोत्सव के बारे में सांसद रवींद्र वायकर ने रविवार को मीडिया से बताया कि हापुस आम का स्वाद अब तक सिर्फ मुंबई के लोग ही ले पाए. लेकिन अब दिल्ली में आम महोत्सव करने का फैसला लिया गया. 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस महोत्सव में पीएम मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शामिल होंगे. 

आम की कई वैरायटी देखने को मिलेंगी

उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में आम की कई वैरायटी देखने को मिलेंगी. एक मई को वहां पर महाराष्ट्र दिवस को लेकर भी धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन होगा. महाराष्ट्र की सांस्कृतिक लोकधारा को हम तीन घंटे की प्रस्तुति‍ से लोगों के समक्ष रखेंगे. उन्होंने बताया कि इस आम महोत्सव को करने के पीछे का उद्देश्य कि हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र के किसानों को दिल्ली के बाजार में जगह दी जाए. 

उन्होंने बताया कि आम महोत्सव के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को भी निमंत्रण मिला है. सभी ने निमंत्रण को स्वीकार किया है. वे आम महोत्सव में शामिल होंगे.आम महोत्सव के आयोजकों का मानना है कि पीएम मोदी द्वारा इसके उद्घाटन से इसकी लोकप्रियता बढ़ेगी.  मुंबई के हापुस आम देशभर में पहचान मिलेगी. 

PM modi newsnation Newsnationlatestnews Mango festival
      
Advertisment