नोएडा में मेट्रो ट्रैक पर कूदकर युवक ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन की पटरी पर एक तेज रफ्तार मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.

दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन की पटरी पर एक तेज रफ्तार मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
नोएडा में मेट्रो ट्रैक पर कूदकर युवक ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Delhi Metro( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन की पटरी पर एक तेज रफ्तार मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह साढ़े नौ बजे हुई, जिसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका को जोड़ने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन कुछ समय के लिए बाधित रही. सेक्टर 20 पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली निवासी आर पाल(25) के रूप में हुई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर गाड़ी में उठा धुंआ, खाली करवाई गई मेट्रो

पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने साढ़े नौ बजे कहा कि इस घटना के कारण नोएडा और करोल बाग के बीच मेट्रो सेवा कु‍छ समय के लिए बाधित रही. सुबह 10 बजे डीएमआरसी ने ट्वीट कर सेवाएं फिर से बहाल होने की जानकारी दी. 

delhi Delhi Metro Metro suicide Man Metro Track
Advertisment