तेज रफ्तार की वजह से एक और जान चली गई है। दिल्ली में रेस लगाने की वजह से 24 साल के युवक की जान चली गई है।खबर के मुताबिक मोटरसाइकिल से रेस लगा रहे हिमांशु बंसल (24) नाम के एक युवक की एक्सीडेंट के बाद मौत हो गई है। यह दुर्घटना मंडी हाउस मेट्रो के पास हुई है।
दरअसल सोमवार रात हिमांशु अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ पार्टी से लौट रहे थे तभी तीनों ने आपस में रेस लगाई। मंडी हाउस पहुंचते ही हिमांशु के बाइक का नियंत्रण छूट गया। हिमांसु की बाइक सड़क के किनारे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गटनास्तल पर ही उसकी मौत हो गई।
मुंबई जैसे हमले रोकने के लिये कोस्टगार्ड को मिलेंगे 32 हज़ार करोड़ रुपये, बढ़ेगी जहाज़ों की संख्या
Source : News Nation Bureau