दिल्ली : 6 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ में शख्स गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी के मालवीय नगर में 32 साल के एक शख्स को कथित तौर पर एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 

राष्ट्रीय राजधानी के मालवीय नगर में 32 साल के एक शख्स को कथित तौर पर एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रीय राजधानी के मालवीय नगर में 32 साल के एक शख्स को कथित तौर पर एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी. पुलिस के अनुसार, उन्हें शनिवार शाम को एक कॉल आया कि मालवीय नगर के एक घर में बिजली का मीटर लगाने आए एक व्यक्ति ने उस घर की नाबालिग लड़की को फोन पर कुछ आपत्तिजनक चीजें दिखाईं.

Advertisment

शिकायतकर्ता ने बिजली बनाने वाले पर आरोप लगाया कि उसकी 6 साल की बेटी को मीटर लगाने आया शख्स अपना प्राइवेट पार्ट दिखा रहा था. डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने कहा, "बयान के आधार आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर. हौजरानी निवासी आरोपी राजू को गिरफ्तार किया गया है."

Source : Agency

rape delhi Crime
Advertisment