/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/16/51-Diwali-Pollution-Delhi-1477885453772-5-55-5-32.jpeg)
Delhi Pollution (सांकेतिक चित्र)
शहर के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने के कारण प्रदूषणकारी तत्वों का असर कम होने के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह 'खराब' श्रेणी में रही. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आंकड़ें के मुताबिक लोधी रोड क्षेत्र में पीएम 2.5 के साथ 206 और 10 पीएम के साथ 210 (खराब) श्रेणी में दर्ज किया गया है. बता दें की एक्यूआई (AQI) अगर शून्य से 50 के बीच है तो इसे 'अच्छा' माना जाता है, 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है.
Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 206 and PM 10 at 210, both in 'Poor' category in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/pnP175W7Or
— ANI (@ANI) February 16, 2019
अधिकारियों ने बताया था कि शनिवार से कुल वायु गुणवत्ता में सुधार होगा और इसके 'संतोषजनक' होने की संभावना है. केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पुर्वानुमान प्रणाली (एसएएफएआर) के मुताबिक, 'वायु गुणवत्ता 17 फरवरी तक संतोषजनक स्तर से खराब श्रेणी में जाएगी.'
गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली की क्षेत्र का समग्र गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पीएम 2.5 के साथ 146 (बेहद खराब) श्रेणी में दर्ज किया गया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us