New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/09/delhi-coronavirus-41.jpg)
Delhi Coronavirus ( Photo Credit : FILE PIC)
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में 8 जनवरी को वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में करीब 1,500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. दिल्ली में एक दिन में 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं. जबकि संक्रमण दर 23 फीसदी के पार पहुंच गई है. कोरोना से मरने वालों की बात करें तो राजधानी में 24 घंटे के भीतर 17 लोगों की मौत हो गई है.
Advertisment
Delhi logs 22,751 fresh COVID cases, 10,179 recoveries, and 17 deaths today
Active cases: 60,733
Total recoveries: 14,63,837
Today's positivity rate: 23.53% pic.twitter.com/v5IrsTmpLv— ANI (@ANI) January 9, 2022
- 24 घण्टे में आए 22,751 नए मामले, करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले
(1 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले, 1 मई को आए थे 25,219 केस) - 23.53 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर
(संक्रमण दर 7 मई के बाद से सबसे ज्यादा, 7 मई को 24.91 थी पॉजिटिविटी) - सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 60,733 हुई, करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा
(16 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 16 मई को 62,783 था आंकड़ा) - 24 घण्टे में 17 मरीजों की मौत, 16 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत, 16 जून को हुई थी 25 मौत
- 25,160 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा* - - होम आइसोलेशन में 35,714 मरीज
- - सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.91 फीसदी
- - रिकवरी दर 95.45 फीसदी
- - 24 घंटे में सामने आए 22,751 केस, कुल आंकड़ा 15,49,730
- - 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 10,179 मरीज, कुल आंकड़ा 14,63,837
Source : News Nation Bureau
Delhi Coronavirus Cases
Delhi coronavirus updates
Delhi Coronavirus Case Update
Delhi Coronavirus death