logo-image

दिल्ली के LNJP अस्पताल में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस से एक की मौत, तीन का इलाज जारी

घटना दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की है। मिली जानकारी के अनुसार सफाईकर्मी ऋषि पाल (40), बिशन (30), किरण पाल (25) और सुमीत (30) सीवर में सफाई के लिए उतरे थे।

Updated on: 20 Aug 2017, 08:07 PM

highlights

  • पिछले एक महीने में सफाई के दौरान यह 10वीं मौत
  • शहादरा और लाजपत नगर में भी हो चुकी हैं घटनाएं

नई दिल्ली:

दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल के अंदर बने सीवर की सफाई के दौरान रविवार को एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि तीन बीमार हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की है। मिली जानकारी के अनुसार सफाईकर्मी ऋषि पाल (40), बिशन (30), किरण पाल (25) और सुमीत (30) सीवर में सफाई के लिए उतरे थे। लेकिन वहां मौजूद जहरीली गैस के कारण चारों बेहोश हो गए।

इस घटना में ऋषि पाल की मौत हो गई। वहीं, तीन का इलाज अभी जारी है। पिछले एक महीने में दिल्ली में इस तरह की यह 10वीं मौत है।

इससे पहले 12 अगस्त को भी पूर्वी दिल्ली के शहादरा में एक मॉल में सीवर की सफाई के दौरान दो भाईयों की दम घुटने से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: शिवराज का चुनावी दांव, MP में लड़कियों को 33% आरक्षण, मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई का फीस भरेगी BJP

वहीं, 6 अगस्त को भी दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी। दक्षिणी दिल्ली के घटोरनी में भी 15 जुलाई को चार लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को फाइव स्टार होटल में ठहरने को लेकर चेताया