Delhi Liquor Scam: राघव चड्ढा बोले- AAP नेताओं को गिरफ्तार कर अनजान जगह पर ले जा रही दिल्ली पुलिस

Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में सीबीआई (CBI) द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
AAP LEADER ARREST

AAP Leaders Arrest( Photo Credit : Twitter)

Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में सीबीआई (CBI) द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. दिल्ली पुलिस ने राघव चड्ढा और संजय सिंह समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इसे लेकर आप के नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने ट्वीट भी किया है. (Delhi Liquor Scam)  

Advertisment

यह भी पढ़ें : Atiq-Ashraf Murder : ये तीन तेजतर्रार सदस्य अतीक-अशरफ हत्याकांड की करेंगे जांच

राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली पुलिस ने शांतिपूर्वक ढंग से बैठने के जुर्म में हमें गिरफ्तार कर लिया है और किसी अनजान जगह पर लेकर जा रही है... ये कैसी तानाशाही है? आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और कैलाश गहलोत और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक, राघव चड्ढा सहित पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता सीबीआई दफ्तर के पास एकत्रित हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए. (Delhi Liquor Scam)

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया है कि Delhi Govt और Punjab Govt के कैबिनेट मंत्री CBI HQ के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने हमें बिना कारण बताए पकड़ कर Najafgarh थाने में ले आए. इनका मकसद AAP को खत्म करना है, ताकि BJP को चुनौती देने वाला कोई ना बचे.

यह भी पढ़ें :अतीक और अशरफ ही हत्या के बाद पत्रकारों की सुरक्षा पर उठे सवाल, जानें क्या बन सकते हैं नियम 

आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं. अब  सीबीआई ने इसी मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था. सीबीआई की टीम आज यानी रविवार को सीएम केजरीवाल से सवाल जवाब कर रही है. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के मंत्री, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. आप के प्रदर्शन को देखते हुए सीबीआई दफ्तर के सामने भारी पुलिस बल तैनात है. (Delhi Liquor Scam)

Delhi News delhi latest news Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal CBI Summons Arvind Kejriwal Live delhi political news Delhi Excise Case cbi AAP Arvind Kejriwal
      
Advertisment