आम आदमी पार्टी की लंबी खींचतान के बाद मोहल्ला क्लीनिक को मिली मंजूरी

राजधानी दिल्ली में लंबे समय के बाद उप राज्यपाल अनिल बैजल ने मोहल्ला क्लीनिक को मंजूरी दे दी है। इस महीने उप राज्यपाल ने एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई थी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
आम आदमी पार्टी की लंबी खींचतान के बाद मोहल्ला क्लीनिक को मिली मंजूरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

राजधानी दिल्ली में लंबे समय के बाद उप राज्यपाल अनिल बैजल ने मोहल्ला क्लीनिक को मंजूरी दे दी है। इस महीने उप राज्यपाल ने एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई थी।

Advertisment

उप राज्यपाल की इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और हेल्थ मिनिस्टर समेत विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।

इस बैठक में उप राज्यपाल ने कहा था कि मोहल्ला क्लिनिक स्कीम को लागू करते वक्त यह ध्यान रखा जाए कि योजना पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ लक्ष्य की ओर बढ़े। सोमवार को इससे जुड़ी फाइलों को मंजूरी देते हुए बैजल ने यह निर्देश दिए हैं।

और पढ़ें: गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ ढहने से 3 की मौत, CM केजरीवाल ने बताया 'अपराध'

बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल के बीच काफी समय से इस मसले पर खींचतान चल रही थी। 31 अगस्त को आप पार्टी के विधायक उप राज्यपाल के निवास पर इस स्कीम को मंजूरी दिलाने के लिए पहुंच गए थे।

जब 7 घंटे तक विधायक वहां से वापस नहीं लौटे तब उप राज्यपाल ने उन्हें इस मसले पर बैठक करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद ही विधायक वहां से लौटे थे।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर कहा था कि मोहल्ला क्लीनिक को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि यह मामला दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा है।

और पढ़ें: मुश्किल में AAP, चुनाव आयोग ने 21 विधायकों पर पार्टी की दलील को किया दरकिनार

Source : News Nation Bureau

mohalla clinic delhi scheme permission aam aadmi party LG arvind kejriwal
      
Advertisment