दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने आम आदमी पार्टी (आप) के दफ्तर के आवंटन को रद्द कर दिया है। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के उप-राज्यपाल ने आप के दफ्तर राउस रेवेन्यू के आवंटन को रद्द कर दिया है।
उप-राज्यपाल ने दिल्ली में सत्तारूढ़ 'आप' से कहा है कि वह दफ्तर खाली करे।
दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल के इस फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार से एक बार फिर टकराव बढ़ सकता है। हाल ही में आई शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में आप दफ्तर के आवंटन पर आपत्ति जाहिर की गई थी। जिसके बाद उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने आवंटन रद्द कर दिया है।
LG has cancelled Aam Aadmi Party head office allotment: Sanjay Singh,AAP pic.twitter.com/IXOGXqj56U
— ANI (@ANI_news) April 7, 2017
शुंगलू समिति ने केजरीवाल कैबिनेट के फैसले पर सवाल उठाया है जिसमें सरकारी 206, राउस एवेन्यू बंगले को आम आदमी पार्टी के कार्यालय के रूप में आवंटित किया गया है।
और पढ़ें: वीके शुंगलू ने केजरीवाल पर उठाया सवाल, कहा- संवैधानिक प्रक्रिया का हुआ है उल्लंघन
साथ ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल तथा विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को बंगले के आवंटन पर भी सवाल उठाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'चूंकि भूमि एक 'औपचारिक' विषय है, इसलिए फैसले को अमान्य माना जाना चाहिए।'
दिल्ली सरकार और उप-राज्यपाल के बीच लगातार टकराव की स्थिति रही है। ऐसे में नए उप राज्यपाल का फैसला दिल्ली सरकार बनाम केंद्र सरकार के बीच नए टकराव को बढ़ावा दे सकता है।
और पढ़ें: 'आप' सरकार पर शुंगलू समिति की रिपोर्ट, बीजेपी-कांग्रेस ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
क्या है शुंगलू समिति की रिपोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा बीते साल अगस्त में दिल्ली प्रशासन में उपराज्यपाल को प्रमुखता दिए जाने के बाद तत्कालिक पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने तीन सदस्यीय शुंगलू समिति का गठन किया था। इसके अध्यक्ष पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) वी.के. शुंगलू बनाए गए।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- उप-राज्यपाल नजीब जंग ने AAP के दफ्तर का आवंटन रद्द किया
- शुंगलू कमेटी ने आप दफ्तर के आवंटन पर उठाये थे सवाल
- राउस एवेन्यू बंगले में है आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय कार्यालय
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us