Delhi: केजरीवाल सरकार ने वंदे भारत ट्रेनों के लिए नए मेंटेनेंस शेड के निर्माण का रास्ता किया साफ

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरवील ने वंदे भारत ट्रेनों के लिए मेंटेंनेंस शेड के निर्माण के रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर कर दिया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Kejriwal government

Kejriwal government( Photo Credit : फाइल पिक)

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरवील ने वंदे भारत ट्रेनों के लिए मेंटेंनेंस शेड के निर्माण के रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर कर दिया है. सीएम केजरवाल ने निर्माण के रास्ते में आ रहे पेड़ों को हटाने व ट्रांसप्लांट करने को लेकर आए प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेनों के लिए मेंटेनेंस शेड के निर्माण के रास्ते में आ रहे 78 पेड़ों को हटाने और ट्रांसप्लांट करने को लेकर रेलवे दिल्ली सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था. सीएम केजरीवाल ने इस प्रस्ताव का संज्ञान लेते हुए आज यानी सोमवार को अपनी मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पर्यावरण सुरक्षा संबंधी नियमों को ध्यान में रखते हुए 78 पेड़ों को हटाने व ट्रांसप्लांट करने की एवज में 780 नए पौधे लगाने की शर्त पर प्रस्ताव को मंजूर कर लिया.

Advertisment

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने दिल्ली स्थित शकूरबस्ती में वंदे भारत ट्रेनों के लिए एक नए मेंटेनेंस ट्रेन शेड के निर्माण का प्रस्ताव केजरीवाल सरकार को दिया है. रेलवे द्वारा प्रस्तावित  रास्ते पर आ रहे कुछ पेड़ साइट के निर्माण कार्य में बाधा बन रहे हैं. जिसके चलते रेलवे ने दिल्ली सरकार को एक प्रस्ताव सौंपते हुए निर्माण कार्य में आ रही बाधा को दूर करने का अनुरोध किया था. रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि रेलवे को आधुनिक बुनियादी ढांचे की सख्त जरूरत है. इससे देश को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को एलजी वीके सक्सेना के सामने रखा जाएगा. 

  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय हित में निर्माण कार्य के लिए पेड़ों को हटाने और उनके ट्रांसप्लांटेशन की अनुमति देने वाले प्रस्ताव को दी मंजूरी
  • वंदे भारत ट्रेनों के लिए शकूर बस्ती में बनाया जाना है नया ट्रेन मेंटेनेंस शेड 
  • रेलवे को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है, देश को बेहतर सुविधाएं देने के लिए इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है – सीएम अरविंद केजरीवाल
  •  दिल्ली सरकार ने पर्यावरण की रक्षा के मद्देनजर शर्तानुसार हटाए जाने वाले कुल पेड़ों का 10 गुना ज्यादा पौधे लगाना अनिवार्य किया है- अरविंद केजरीवाल
  • प्रोजेक्ट के लिए निर्माण स्थल से 70 पेड़ ट्रांसप्लांट और 8 पेड़ हटाए जाएंगे और इसके बदले 780 नए पौधे लगाए जाएंगे

Source : News Nation Bureau

Vande Bharat trains Arvind Kejriwal Government
      
Advertisment