/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/02/kapilmishra-72.jpg)
दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा (ANI)
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने आप आदमी पार्टी (AAP) के बागी विधायक कपिल मिश्रा को अयोग्य करार दिया है. स्पीकर ने कपिल मिश्रा के खिलाफ यह कार्रवाई दलबदल के आधार पर की है. वह दिल्ली के करावल नगर से विधायक थे. उन्होंने आप आदमी पार्टी से बगावत कर लिया, जिस पर स्पीकर ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः वीजी सिद्धार्थ की पत्नी संभालेंगी कैफे कॉफी डे की कमान, ये कंपनियां भी खरीदना चाहती थीं CCD
अयोग्य घोषित होने के बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हमला बोला है. उन्होंने कहा, विधानसभा अध्यक्ष ने मुझसे कहा कि ये केजरीवाल का आर्डर हैं. कपिल मिश्रा ने मोदी के लिए अभियान चलाया हैं, MLA तो इसे रहने नहीं देंगे. सदस्यता खत्म करने ही होगी. साथियों मुझे गर्व हैं कि मैंने मोदी जी के लिए अभियान चलाया है. इसके लिए विधायक की कुर्सी हजार बार कुर्बान है.
Kapil Mishra, MLA from Delhi's Karawal Nagar disqualified from Legislative Assembly of Delhi on the grounds of defection. (file pic) pic.twitter.com/M39h4flRAz
— ANI (@ANI) August 2, 2019
कपिल मिश्रा ने आगे कहा, मोदी जी के लिए अभियान चलाने पर एक क्या 100 बार विधायक की कुर्सी कुर्बान है. एक तरफ देशभक्त और एक तरफ टुकड़े-टुकड़े गैंग मैं सारी दिल्ली के साथ खड़ा था. अभी सातों सीटें मोदी को अभियान चलाया और विधानसभा चुनाव में साठ सीटें मोदी को अभियान चलाऊंगा.