अब दिल्ली के जॉइंट कमिश्नर बने साइबर क्राइम का शिकार, एक झटके में लगी इतने रुपए की चपत

अतुल कटियार जब अपने ऑफिस में थे तभी उनके कार्ड से पैसे निकाल लिए गए

अतुल कटियार जब अपने ऑफिस में थे तभी उनके कार्ड से पैसे निकाल लिए गए

author-image
Aditi Sharma
New Update
अब दिल्ली के जॉइंट कमिश्नर बने साइबर क्राइम का शिकार, एक झटके में लगी इतने रुपए की चपत

अब तक साइबर क्राइम करने वाले अपराधी आम लोगों को ही अपना निशाना बनाते थे. लेकिन अब उनकी हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि क्या नेता क्या पुलिस ऑफिसर, सभी को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के जॉइंट कमिश्नर के साथ धोखाधड़ी का है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जॉइंट कमिश्नर अतुल कटियार को निशाना बनाते हुए उनके कार्ड से पैसे निकाल लिए. जानकारी के मुताबिक उन्हें 28 हजार रुपए की चपत लगी है.

Advertisment

दरअसल अतुल कटियार जब अपने ऑफिस में थे तभी उनके कार्ड से पैसे निकाल लिए गए. इस बारे में उन्हें जानकारी तब हुई जब उनके फोन पर क्रेडिट कार्ड से पैसे कटने के 2 मैसेज आए. इस मामले में अतुल कटियार ने साइबर क्राइम यूनिट में शिकायत दर्ज करा दी है. वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक जॉइंट कमिश्नर अतुल कटारिया के कार्ड ब्लॉक करने के बाद भी इससे पैसे निकालने की कोशिश की गई.

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी भी साइबर क्राइम का शिकार हो गई थीं. उस दौरान उनके खाते से 23 लाख रुपए उड़ा लिए गए थे. बताया जा रहा था कि आरोपी ने झारखंड में रहकर अमरिंदर सिंह की पत्नी परणीत कौर के खाते से 23 लाख रुपए निकाल लिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परणीत कौर के पास एक फोन आया था. एक शख्स ने उनसे कहा कि उनके खाते में सैलरी क्रेडिट करनी है इसलिए उनका ATM नंबर और कार्ड के पीछे लगा सीवीवी नंबर चाहिए. शख्स ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया. परणीत कौर को शख्स की बातों पर विश्वास हो गया और उन्होंने उसे अपना एटीएम नंबर और सीवीवी दे दिया. कुछ देर बाद जब उनके पास 23 लाख रुपए निकाले जाने का मैसेज आया तब उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. ठगी होने के बाद परणीक कौर ने घटना की जानकारी पंजाब पुलिस को दी.

वहीं एक और मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल अमिल बैजल के निजी सचिव अनूप ठाकुर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

delhi-police Cyber ​​Crime Cyber ​​crime news cyber Atul Kataria
      
Advertisment