दिल्ली ने PM ABHIM के तहत केंद्र से मिलाया हाथ, 36 लाख से ज्यादा दिल्लीवासियों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि देशभर में अब तक 8.19 करोड़ लोग इस योजना के तहत उपचार का लाभ उठा चुके हैं और सरकार ने इसके लिए 1.26 लाख करोड़ रुपये व्यय किए हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
 PM ABHIM

PM ABHIM Photograph: (News Nation)

रिपोर्ट- हरीश झा

Advertisment

दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) को लागू करने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस ऐतिहासिक साझेदारी के साथ ही दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का औपचारिक शुरुआत भी हो गई है.

योजना के मुख्य बिंदु:

अब दिल्ली के 36 लाख नागरिक आयुष्मान भारत – पीएम-जय योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकेंगे. योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना, आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत कवर किए जाएंगे. केंद्र सरकार ने PM-ABHIM के तहत दिल्ली के लिए 1749 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है, जिससे:

1139 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Urban AAM)

11 एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं (IPHLs)

9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक (CCBs) स्थापित और सुदृढ़ किए जाएंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि देशभर में अब तक 8.19 करोड़ लोग इस योजना के तहत उपचार का लाभ उठा चुके हैं और सरकार ने इसके लिए 1.26 लाख करोड़ रुपये व्यय किए हैं.” मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वास्थ्य, पोषण, योग और मानसिक संतुलन पर दिया गया विशेष ध्यान यह दर्शाता है कि देश में स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.

इसके साथ ही आज से आयुष्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू की गई. और साथ ही 19 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए गए. अब दिल्ली के निवासी देशभर में 30,000 से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में इस योजना के लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

PM-ABHIM
      
Advertisment