Advertisment

Delhi Jama Masjid: नए शाही इमाम का कैसे होता है चुनाव? मुगल बादशाह शाहजहां से समय से निभाई जा रही परंपरा

Delhi Jama Masjid Shahi Imam: दिल्ली की जामा मस्जिद को नया शाही इमाम मिलने वाला है. जानें कौन होंगा जामा मस्जिद का शाही इमाम. किस तरह से होती है इनकी ताजपोशी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Jama Masjid

Jama Masjid ( Photo Credit : social media)

Advertisment

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में बड़ा बदलाव दिखने वाला है. 25 फरवरी रविवार को जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी अपने बेटे सैयद उसामा शाबान बुखारी को उत्तराधिकारी ऐलान करने वाले हैं. जामा मस्जिद के शाही इमाम ने खुद इसकी घोषणा करने वाले हैं. शाही इमाम अपने जीवनकाल में अपने उत्तराधिकारी की घोषणा करते हैं. इस तरह की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 25 फरवरी को शाही इमाम का नाम घोषित होगा. इस मौके पर ताजपोशी भी की जाएगी. 

पूरी रस्म के बाद शाबान बुखारी शाही इमाम के पद को संभालने को लेकर तैयार किए जाएंगे. सैयद अब्दुल गफूर बुखारी ही शाही इमाम के तौर पर अपनी ​जिम्मेदारियों को संभालेंगे. अगर भविष्य में उनकी सेहत की वजह या किसी और वजह से उन्हें इस जिम्मेदारी को निभाने में कठिनाई आती है तो शाबान बुखारी ही जिम्मेदारी को निभाएंगे. शाबान बुखारी जामा मस्जिद के 14वें शाही इमाम बनने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: यूपी में कांग्रेस को मिलीं 17 सीटें, सपा से सीट बंटवारें को लेकर बनी सहमति

ऐतिहासिक तौर पर एक शाही रुतबा मिला

दिल्ली की जामा मस्जिद को ऐतिहासिक तौर पर एक शाही रुतबा मिला है. आपको बता दें कि ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम 400 वर्ष से आज भी एक ही खानदान के ईद​-गिर्द है. सऊदी अरब या अन्य किसी देश में इस तरह का उदाहरण देखने को नहीं मिलता है. मगर दिल्ली में ये सदियों पुरानी परंपरा है. ये दिल्ली की जामा मस्जिद में आज जारी है. 

इससे पहले शाबान बुखारी को वर्ष 2014 में जामा मस्जिद का नायब इमाम बनाया गया. नायब इमाम के तौर पर  ताजपोशी के बाद से उनकी देश और विदेश में ट्रेनिंग कराई जाती है. शाही इमाम को लेकर कई तरह की जानकारियां जुटाने का प्रयास होता है. 

शाही इमाम की परंपरा कब से जारी?

भारत में कानूनी तौर पर शाही इमाम जैसा कोई पद नहीं है. इस सदियों से बुखारी परिवार अपना हक बताता आया है. मुगल बादशाह शाहजहां ने 1650 में जामा मस्जिद का निर्माण कराया था. तब उन्होंने मौलाना अब्दुल गफूर शाह बुखारी को बाहर से बुलवाया था. उन्हें शाहजहां ने शाही इमाम का खिताब सौंपा. शाही का अर्थ है कि राजा और इमाम जो मस्जिद में नमाज को पढ़ाते हैं. इसका अर्थ है कि राजा की ओर से नियुक्त इमाम. 1650 के बाद से अब ये परंपरा चली आ रही है. 

बुखारी परिवार कहा से आया?

ऐसा बताया जाता है कि मुगल बादशाह शाहजहां ने बुखारा, ये अब उज़्बेकिस्तान में है,  के बादशाह से दिल्ली की जामा मस्जिद की इमामत को लेकर एक ज्ञानी इमाम को भेजने को कहा था. इसके बाद बुखारा के शाह ने सैयद अब्दुल गफूर शाह बुखारी को राजधानी में भेजा था. ऐसा बताया जाता है कि इनका रिश्ता सीधे पैगम्बर मुहम्मद  के परिवार से जुड़ा है. गफूर की नियुक्ति 24 जुलाई 1656 को हुई थी. उन्हें शाही इमाम का खिताब मिला. तब से ये सिलसिला जारी है. पीढ़ी दर पीढ़ी ये परंपरा चली आ रही है. 

Source : News Nation Bureau

new Shahi Imam Delhi Jama Masjid who is shahi imam how shahi imam is declared delhi jama masjid shahi imam shahi imam jama masjid delhi Shahi Imam Bukhari
Advertisment
Advertisment
Advertisment