/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/26/22-delhi.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
महंगे पानी के मुद्दे पर दिल्ली की सत्ता में आई आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने दिल्ली में इसकी कीमतों में 20 फीसदी का इजाफा कर दिया है।
हालांकि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को हर महीने दिए जाने वाले मुफ्त 20,000 लीटर पानी की योजना में कोई बदलाव नहीं किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में मंगलवार को हुई दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में कीमत बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
पानी की कीमतों में इजाफे के बाद ग्राहकों को 20,000 लीटर की खपत के बाद प्रति 1000 लीटर पर 28 रुपये महीने में ज्यादा चुकाने होंगे। बढ़ाई गई कीमते अगले साल 1 फरवरी से लागू हो जाएगी।
आम आदमी पार्टी नेता नागेन्द्र शर्मा ने ट्वीट कर कहा, '20,000 लीटर तक पानी इस्तेमाल कर घरों के लिए लगातार तीसरे साल भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।'
NO change in water tariff in Delhi for households using upto 20,000 litres per month for third consecutive year.
Above 20,000 litres, a 20% combined hike on water & sewer charges approved in Delhi Jal Board meeting— Nagendar Sharma (@sharmanagendar) December 26, 2017
उन्होंने कहा, '20,000 लीटर से ऊपर इस्तेमाल करने पर पानी और सीवर वाटर दोनों पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।' इससे पहले साल 2015 में सत्ता में आने के बाद आप सरकार ने इसी कैटगरी में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।
और पढ़ें: दिल्ली मेट्रो छेड़छाड़ मामले में आरोपी रिहा, पटियाला हाउस कोर्ट ने दी जमानत
Source : News Nation Bureau