घास नहीं, बल्कि औषधि है 'चिरचिटा'! जानें इसके अद्भुत फायदे
झारखंड के गुमला में मुठभेड़: तीन उग्रवादी ढेर, एके-47 सहित हथियार बरामद
इस प्रेग्नेंसी में फट सकता है मां का कलेजा, जानिए इसके लक्षण और कारण
'अगर वह तेंदुलकर से आगे निकल जाएं तो हैरान मत होइएगा', जो रूट के बारे में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कही ये बात
उदयपुर में बीडीएस छात्र की आत्महत्या मामला, दो फैकल्टी सदस्य निष्कासित
टाइप 2 डायबिटीज की दवा 'ग्लिपिजाइड' दिल के लिए खतरनाक: शोध में खुलासा
दिल्ली सरकार की बड़ी सौगात, मुनक नहर पर एलीवेटेड रोड का बढ़ाया बजट, 18 विधानसभा क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
दिल्ली: द्वारका में मोबाइल चोर गिरफ्तार, 4 फोन बरामद
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल के हीरो विक्रम बत्रा को दी श्रद्धांजलि, कहा- 'अनगिनत वीरों को सलाम'

मौत का सफर! डिवाइडर तोड़ा.. कार और पिकअप को मारी टक्कर.. यूं टैंकर लील गया 4 जिंदगियां

एक तेल से भरा टैंकर पूरी रफ्तार से दिल्ली – जयपुर हाईवे पर दौड़ रहा था, तभी नामालूम क्या हुआ और उसका संतुलन बिगड़ गया. टैंकर ने हाईवे पर लगे डिवाइडर को तोड़ा और चार जिंदगियों को अपनी चपेट में ले लिया...

एक तेल से भरा टैंकर पूरी रफ्तार से दिल्ली – जयपुर हाईवे पर दौड़ रहा था, तभी नामालूम क्या हुआ और उसका संतुलन बिगड़ गया. टैंकर ने हाईवे पर लगे डिवाइडर को तोड़ा और चार जिंदगियों को अपनी चपेट में ले लिया...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Road-Accident

Road-Accident( Photo Credit : NEWS NATION)

हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां तेल के एक टैंकर ने सवारी से भरी कार और एक पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इस कदर भीषण था कि, चार लोगों के मौत हो गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तेल का टैंकर जयपुर की तरफ से आ रहा था, जबकि कार में सवार सभी लोग शायद जयपुर की ओर जा रहे थे. इसी बीच तेल का टैंकर हाइवे पर डिवाइडर को तोड़ते हुए, दूसरी दिशा से आ रही कार से बुरी तरह टकरा गया, जिससे कार सवार तीन लोग मारे गए, जबकि टैंकर की पिकअप से टक्कर में एक की मौत हो गई.

Advertisment

दरअसल ये दर्दनाक हादसा, मध्य रात्री का बताया जा रहा है. जब हरियाणा के गुरुग्राम से गुजरने वाले दिल्ली – जयपुर हाईवे पर, सिधरावली गांव के करीब एक टैंकर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा था. ये टैंकर जयपुर की तरफ से आ रहा था. इस बीच हाईवे पर मौजूद डिवाइडर के उस पार, एक कार शायद जयपुर जा रही थी. इस कार में एक चालक और दो अन्य लोग सवार थे.

सीएनजी सिलेंडर ब्लास्ट से मौत...

वहीं इस कार से कुछ दूरी पर एक पिकअप वैन भी दौड़ रही थी. तभी नामालूम क्या हुआ, तेल का टैंकर असंतुलित होकर डिवाइडर को तोड़कर उसे पार करते हुए हाईवे के दूसरी तरफ चला गया. जहां पहले से ही बाकि गाड़ियों तेजी से दौड़ रही थी. तभी टैंकर के सामने वही कार आ गई, जिसमें तीन लोग सवाल थे. दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे कार में लगा सीएनजी सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए. हादसा इस कदर दर्दनाक था की तीनों लोग वहीं मारे गए.

जबकि टैंकर की रफ्तार अभी भी धीमी नहीं पड़ी थी, अब उसकी चपेट में हाईवे से गुजर रही एक पिकअप वैन आ गई, जिससे उसकी जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में वैन के ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

मौके से फरार आरोपी...

गुरुग्राम पुलिस बिलासपुर थाने के अधिकारी विनोद कुमार ने इस मामले में अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया कि, उन्हें दिल्ली–जयपुर हाईवे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली थी, जिसपर पुलिस की एक टीम फौरन मौके पर पहुंची, जहां टैंकर की चपेट में आई कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी, जबकि उसमें सवार तीनों लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इसके बाद टैंकर और पिकअप वैन में टक्कर के बाद, वैन ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया. फिलहाल हादसे का दोषी टैंकर ड्राइवर फरार चल रहा है, पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है, जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी. 

Source : News Nation Bureau

Gurugram Road Accident Hindi samachar Delhi Jaipur Highway Oil Tanker
      
Advertisment