दिल्ली को मिलने जा रही पहली अंतरराष्ट्रीय स्तर की आइस स्केटिंग रिंक, द्वारका सेक्टर-23 में होगा निर्माण

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने द्वारका सेक्टर-23 में राजधानी की पहली विश्व स्तरीय आइस स्केटिंग रिंक का निर्माण कार्य शुरू करने का ऐलान किया है.

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने द्वारका सेक्टर-23 में राजधानी की पहली विश्व स्तरीय आइस स्केटिंग रिंक का निर्माण कार्य शुरू करने का ऐलान किया है.

author-image
Harish
New Update
ice skating

ice skating (social media)

दिल्लीवासियों के लिए जल्द ही एक अनोखा और रोमांचक खेल एवं मनोरंजन स्थल तैयार होने वाला है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने द्वारका सेक्टर-23 में राजधानी की पहली विश्व स्तरीय आइस स्केटिंग रिंक के   निर्माण का कार्य शुरू करने का ऐलान किया है. यह पहल उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की अगुवाई में द्वारका   को एक आधुनिक और आत्मनिर्भर उपनगर बनाने के दृष्टिकोण का हिस्सा है.

Advertisment

इस परियोजना के तहत 4200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला एक विशाल रिंक बनाया जाएगा, जिसकी माप 60 मीटर x 30 मीटर होगी. यह रिंक न केवल आम नागरिकों के लिए मनोरंजन का नया विकल्प प्रस्तुत करेगा, बल्कि आइस हॉकी, फिगर स्केटिंग, कर्लिंग जैसे खेलों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को भी पूरा करेगा.

देश में बर्फीले खेलों में बढ़ती रुचि को ध्यान में रखते हुए, उपराज्यपाल द्वारा डीडीए को दिल्ली में इस तरह की सुविधा विकसित करने का निर्देश दिया गया था. वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे खेलों के अभ्यास या आयोजन के लिए समुचित स्थानों की कमी है. यह आइस स्केटिंग रिंक इस कमी को दूर करेगा और दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी में एक ठंडी राहत प्रदान करेगा.

यह रिंक द्वारका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के क्लोवरलीफ क्षेत्र में बनाया जाएगा, जो अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER) पर स्थित है. यह स्थान द्वारका एक्सप्रेसवे और टर्मिनल-3 से जोड़ने वाले एयरपोर्ट टनल के पास है, जिससे इसकी पहुंच अत्यंत सुविधाजनक रहेगी.

निर्माण और संचालन के लिए एजेंसी को सौंपी जिम्मेदारी

इस परियोजना के निर्माण और संचालन के लिए बोली प्रक्रिया के माध्यम से चयनित एजेंसी को कार्य सौंप दिया गया है. परियोजना 15 वर्षों की लाइसेंस फीस प्रणाली पर आधारित होगी. संबंधित एजेंसी एक संयुक्त उद्यम (JV) या विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) बनाकर अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ इस सुविधा को विकसित करेगी.

डीडीए का व्यापक विकास दृष्टिकोण

इससे पहले डीडीए द्वारा दिल्ली में हॉट एयर बैलून राइड्स की शुरुआत की घोषणा की गई थी, जो पहली बार नागरिकों को नई दृष्टि से दिल्ली का अनुभव कराएगी. आइस स्केटिंग रिंक के साथ अब डीडीए दिल्ली को एक वैश्विक शहर बनाने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है – जहाँ खेल, पर्यटन, और नागरिक सुविधा एक साथ विकसित हों.

Delhi CM Rekha Gupta CM Rekha Gupta
      
Advertisment