/newsnation/media/media_files/2025/02/03/RG0fbNAfCxgngUn112dd.jpg)
bawana fire break out Photograph: (news nation)
Delhi Fire Breaks Out: दिल्ली की बवाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर अब काबू पा लिया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हुई थीं. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं आग लगने के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा है. रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर उत्तरी दिल्ली के बवाना स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक के दाने की फैक्ट्री आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम रवाना हो गई. आस-पास के इलाकों में आग फैलने से रोकने के लिए दमकलकर्मी जुट गए थे.
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काबू पाने में घंटों लग गए. हालांकि इसमें राहत की बात ये है कि कोई भी हताहत नहीं हुआ है. वहीं अभी तक आग लगने के पीछे के कारणों का मालूम नहीं चल सका है, लेकिन राहत बचाव कार्य जारी है. इसके अलावा घटनास्थल की विभाग लगातार जांच में भी जुटा हुआ है.
फैक्ट्री में भारी नुकसान
संभावना जताई जा रही है कि आग के कारण फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है, लेकिन फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल को क्षति पहुंचने की जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट के मुताबिक दमकल विभाग की 16 गाड़ियां और कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. अब तक आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन इस घटना के पीछे की वजह जानने के लिए मामले की जांच में जुट गया है.