दिल्ली के कनॉट प्लेस में Bikkgane बिरयानी रेस्तरां में गुरुवार को भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. इस आग में छह लोग बुरी तरह से झुलस गए. दिल्ली फायर सर्विसेज (DFS)ने जानकारी दी कि आग गुरुवार सुबह 11.55 बजे लगी. इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. हालांकि, आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. उन्होंने बताया कि रेस्तरां में आग किचन में रखे एलपीजी सिलेंडर में लीकेज के कारण लगी. आरएमएल अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
हादसे की चपेट में सबसे अधिक 81 फीसदी 25 वर्षीय महिन्द्रा को बर्न इनजरी आई हैं. वही 39 वर्षीय दीपक और 31 वर्षीय पीयूष 70 फीसदी जल गए हैं वहीं 21 वर्षीय एमडी अलार्म 30 फीसदी, 28 वर्षीय सैरूद्दीन 20 फीसदी तक जल गए हैं. वहीं 26 वर्ष के जनक 4 फीसदी जल गए हैं. 6 घायलों में से 3 लोग बेहद गंभीर स्थिति में हैं. सभी का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जारी है. हादसे में लापरवाही की आशंका के कारण दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. मामले की जिम्मेदारी एसआई जयपाल सिंह को मिली है.