दिल्ली HC ने MCD के अफसरों को लगाई फटकार कहा-आपको आम लोगों के जीवन की कोई कद्र नहीं है

दिल्ली में सफाई को लेकर हाइकोर्ट ने तीनों एमसीडी के मेयर को जमकर फटकार लगाई है।

दिल्ली में सफाई को लेकर हाइकोर्ट ने तीनों एमसीडी के मेयर को जमकर फटकार लगाई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
दिल्ली HC ने MCD के अफसरों को लगाई फटकार कहा-आपको आम लोगों के जीवन की कोई कद्र नहीं है

दिल्ली में सफाई को लेकर हाइकोर्ट ने तीनों एमसीडी के मेयर को जमकर फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने एमसीडी के अधिकारियों से पूछा है, 'क्या आपको आम लोगों के जीवन की कोई कद्र नहीं है। क्या आपको कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो किस हाल में रह रहे हैं। दिल्ली मे जरा सी बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है। आप कर क्या रहे हैं?'

Advertisment

हाईकोर्ट ने कहा, 'एमसीडी अपने कर्मचारियों को साफ सफाई के अच्छे उपकरण दे।'

दिल्ली हाइकोर्ट ने तीनों नगर निगमों के कमिश्नर को नोटिस जारी कर पूछा, 'क्यों न उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला चलाया जाए।साफ सफाई और प्रदूषण को लेकर पिछले कई सालों में SC और HC के कई आदेश आए पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।'

वहीं, डेंगू-चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर दिल्ली नगर निगमों में आम आदमी पार्टी (आप) के तीनों नेता विपक्ष अगले 3 दिनों में महापौरों से मुलाकात करेंगे। उन्हें बताया जाएगा कि ‘आप’ के पार्षद मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम और साफ-सफाई को लेकर पूरा सहयोग करेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तानी 'शेर' मोहम्मद आमिर पर भाड़ी पड़ेगा भारत का 'बब्बर शेर' भुवनेश्वर कुमार

दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी में साफ-सफाई को लेकर बीजेपी शासित निगमों की तैयारियों पर नाखुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि बरसात का मौसम आने वाला है और एक बार फिर से डेंगू-चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने पेश की टीम इंडिया के कोच पद के लिए दावेदारी, टॉम मूडी सहित ये पांच भी रेस में?

Source : News Nation Bureau

तेलंगाना HC MCD
      
Advertisment