निजामुद्दीन मरकज में सिर्फ 5 लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत

निजामुद्दीन मरकज में मौजूद मस्जिद में अभी पांच लोगों को ही नमाज पढ़ने की इजाजत होगी. रमजान के दौरान 50 लोगों की एंट्री की इजाज़त की दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड की मांग को फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया है.

निजामुद्दीन मरकज में मौजूद मस्जिद में अभी पांच लोगों को ही नमाज पढ़ने की इजाजत होगी. रमजान के दौरान 50 लोगों की एंट्री की इजाज़त की दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड की मांग को फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
nizamudin

निजामुद्दीन मरकज में सिर्फ 5 लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत( Photo Credit : फाइल फोटो)

निजामुद्दीन मरकज में मौजूद मस्जिद में अभी पांच लोगों को ही नमाज पढ़ने की इजाजत होगी. रमजान के दौरान 50 लोगों की एंट्री की इजाज़त की दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड की मांग को फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया है. कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोर्ट से मरकज को पूरी तरह से खोलने की इजाजत दे दी गई है. केंद्र ने हाई कोर्ट में में दायर जवाब में शिकायत की थी कि कोर्ट के निर्देश पर जब पुलिस टीम मरकज के मुआयना के लिए गई तो अमानतुल्लाह ने काम में बाधा डाला और कोर्ट की कार्रवाई के बारे में गुमराह करने वाला वीडियो बयान जारी किया.

Advertisment

दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान SG तुषार मेहता ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच पूरी मानव जाति अभी वजूद बचाने के लिए संघर्ष कर रही है, लिहाजा धार्मिक स्थानों पर एहतियात ज़रूरी है. इस पर याचिकाकर्ता के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि अभी महाकुंभ के दौरान 35 लाख लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई. ये नहीं भूलना चाहिए.

हालांकि, कोर्ट ने रमेश गुप्ता को इस तरह की बयानबाजी करने से बचने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि ये कोई पब्लिक प्लेटफॉर्म नहीं है, ऐसी दलीलों से बचें. इस मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी. आपको बता दें कि पिछले वर्ष तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद मरकज में कोरोना के कई केस सामने आए थे. इस पर कोरोना नियमों का उल्लंघन कर कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप भी लगे थे. इस हंगामे के बीच गत वर्ष 31 मार्च से मरकज बंद पड़ा है. इसे अब फिर से खोला जा सकेगा.

आपको बता दें कि देश में एक बार फिर लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसे लेकर कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया. साथ ही कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी बढ़ा दी गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों की ओर से नई गाइडलाइन भी जारी की गई है. दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरान की नई गाइडलाइन जारी की है. 

Source : News Nation Bureau

Delhi News Namaz in Nizamuddine markaz
      
Advertisment