Air Purifier: भारी प्रदूषण को लेकर बढ़ रही एयर प्यूरीफायर की डिमांड, देखिए कितने हैं कारगर

Air Purifier: कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जो गैसों, धूल और बैक्टीरिया तक को फिल्टर कर देते हैं. अच्छे क्वालिटी के प्यूरीफायर में HEPA-13 फिल्टर होता है, जो हवा को सबसे प्रभावी तरीके से साफ करता है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Air Purifier: कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जो गैसों, धूल और बैक्टीरिया तक को फिल्टर कर देते हैं. अच्छे क्वालिटी के प्यूरीफायर में HEPA-13 फिल्टर होता है, जो हवा को सबसे प्रभावी तरीके से साफ करता है.

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार भयावह रूप लेता जा रहा है. हर दिन हवा में जहरीले कणों की मात्रा बढ़ रही है, जिससे लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. राजधानी के कई इलाकों में सुबह से ही घनी धुंध और धुएं की परत दिखाई देती है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) औसतन 350 के आसपास और कई स्थानों पर 400 के पार पहुंच गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. इसके कारण गले में जलन, आंखों में खुजली, खांसी, सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, अस्थमा, हृदय रोग और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

Advertisment

बाजारों में बढ़ रही एयर प्यूरीफायर की डिमांड

बढ़ते प्रदूषण के बीच अब लोग घर और दफ्तरों में एयर प्यूरीफायर लगाने की ओर रुख कर रहे हैं. बाजारों में इनकी डिमांड अचानक बढ़ गई है. दुकानदारों के अनुसार, खासकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा से पीड़ित मरीजों के लिए इसकी मांग अधिक है. बाजार में अलग-अलग क्षमता और कीमतों के एयर प्यूरीफायर उपलब्ध हैं, जो लगभग 300 से 400 वर्ग फुट तक का क्षेत्र कवर कर सकते हैं. कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जो गैसों, धूल और बैक्टीरिया तक को फिल्टर कर देते हैं. अच्छे क्वालिटी के प्यूरीफायर में HEPA-13 फिल्टर होता है, जो हवा को सबसे प्रभावी तरीके से साफ करता है. इनकी कीमत लगभग 11 से 60 हजार रुपये तक होती है.

कहां जरूरी है प्यूरीफायर

लोगों का कहना है कि प्रदूषण से बचने के लिए अब एयर प्यूरीफायर लगाना मजबूरी बन गया है. एक निवासी के अनुसार, 'जीने के लिए ऑक्सीजन चाहिए और जब बाहर की हवा जहरीली है, तो घर के अंदर ही साफ हवा का इंतजाम करना पड़ता है'. न्यूज नेशन की पड़ताल में पाया गया कि जहां बाहर का AQI 310 से अधिक है, वहीं एयर प्यूरीफायर चलने वाले कमरे का AQI केवल 136 था यानी इनका असर स्पष्ट रूप से नजर आता है.

हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि एयर प्यूरीफायर केवल अस्थायी राहत दे सकते हैं. असली समाधान प्रदूषण के स्रोतों को नियंत्रित करने में है. फिर भी, मौजूदा दमघोंटू माहौल में साफ हवा के लिए एयर प्यूरीफायर लोगों के लिए एक जरूरी और कारगर विकल्प बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में दिखा मामूली सुधार, 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में आया AQI

delhi pollution
Advertisment