logo-image

दिल्ली में हेल्थ वर्कर्स को सबसे पहले मिलेगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया पूरा प्लान

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मौजूदा हालात पहले के मुकाबले काफी बेहतर हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 494 नए मामले दर्ज किए गए.

Updated on: 03 Jan 2021, 01:06 PM

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मौजूदा हालात पहले के मुकाबले काफी बेहतर हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 494 नए मामले दर्ज किए गए. बीते 7 महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले 500 से कम दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली वालों के सहयोग पर उनका आभार जताया.

सत्येंद्र जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''कल पूरी दिल्ली में 494 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. पिछले साढ़े 7 महीने में पहली बार ऐसा हुआ कि केस 500 के नीचे गए हैं. 17 मई 2020 के बाद यह सबसे कम केस हैं. लगता है दिल्ली के अंदर जो कोरोना वायरस है, वह काफी सीमित हो गया है. फिर भी मेरी सभी से गुजारिश है कि मास्क जरूर लगाएं. दिल्ली की जनता ने जो सहयोग किया है, उसके लिए धन्यवाद.''

ये भी पढ़ें- हार्ले डेविडसन की एजेंसी में लगी आग, घंटों लगे काबू पाने में

जैन ने आगे कहा, ''अभी पता चला है कि भारत बायोटेक और सिरम के वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए परमिशन मिल गई है. दिल्ली सरकार की पूरी तैयारियां चल रही है. सबसे पहले हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन दिया जाएगा, उसके बाद 50 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. फर्स्ट फेस के अंदर हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाया जाएगा.''

ये भी पढ़ें- DDA आवास योजना शुरू, जानें कब, कहां, कैसे और कितने रूपये में खरीद सकते हैं फ्लैट

''दिल्ली में करीब 3 लाख हेल्थकेयर वर्कर हैं और फ्रंटलाइन वर्करों की संख्या 6 लाख के आसपास है. सबसे पहले इन्हीं को वैक्सीन दी जाएगी. उसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. तीन-चार दिन पहले हमने डिस्टलेशन किया था, जिसमें दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेड कम किए गए और प्राइवेट अस्पतालों में भी 5000 बेड कम किए गए हैं. पहले हमारे पास अठारह हजार के आसपास बेड थे और अब कम किए जाने के बावजूद भी लगभग 10,000 बेड्स है. रिव्यू करने के बाद हम कोविड केयर सेंटर को बंद कर देंगे. हालांकि, अभी भी सतर्क रहना जरूरी है. डर तो लगा ही रहता ही है कि कोरोना कहीं अचानक दोबारा न फैल जाए. इसलिए सतर्क रहना बहुत जरुरी है.''

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर सबसे बड़ी खुशखबरी, दो वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी

शनिवार को दिल्ली में हुए कोरोना वायरस वैक्सीन के ड्राई रन के बारे में बातचीत करते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा, ''दिल्ली में वैक्सीनेशन की पूरी तैयारियां कर ली गई है. कल ड्राई रन भी किया गया था, जिसमें एक सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल और डिस्पेंसरी को शामिल किया गया था. स्टोरेज फैसिलिटी बना ली गई है. 1000 सेंटर की हम तैयारी कर रहे हैं. अभी फर्स्ट फेस में भी 500 से 600 सेंटर बनाए गए हैं. कल अप्रूवल मिला है और कुछ ही दिनों में वैक्सीन मिलनी भी शुरू हो जाएगी. जिसके बाद हम लोगों को वैक्सीन देना शुरू कर देंगे.''