Advertisment

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की कई बातें स्पष्ट

इसके अलावा अगले 3 दिन में ढाई हजार बेड्स बढ़ जाएंगे. कोरोना को एक साल  से ज्यादा हो चुका है. कोरोना से बचने के लिए मास्क ज़रूर लगाएं.

author-image
Rajeev Mishra
New Update
Delhi Health Minister Satyendra Jain

कोरोना की दूसरी लहर पर सत्येंद्र जैन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 3 हफ़्ते से कोरोना मामले बढ़े हैं. एक समय पर कोरोना के मामले 200 से नीचे दर्ज हो रहे थे, अब 5000 से ज्यादा दर्ज हो रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अस्पतालों में बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं, पिछले 3 दिन में 2000 से ज्यादा बेड्स बढ़ाए गए हैं और इसके अलावा अगले 3 दिन में ढाई हजार बेड्स बढ़ जाएंगे. कोरोना को एक साल 
से ज्यादा हो चुका है. कोरोना से बचने के लिए मास्क ज़रूर लगाएं. 

क्यों पड़ी दिल्ली में नाईट कर्फ़्यू की ज़रूरत?

सत्येंद्र जैन ने कहा कि नाईट कर्फ़्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू किया गया है. दरअसल इस तरह की रिपोर्ट आ रही हैं कि काफी बड़ी संख्या में पार्टियां, 
शादियां हो रही हैं और इस दौरान अनावश्यक तौर पर लोग इकट्ठे होते हैं और यहां लोग बेहद क्लोज़ कॉन्टेक्ट में आ जाते हैं, इससे बचाने के लिए फैसला लिया है. 
जैसे एक व्यक्ति को कोरोना हो गया और वहां 50 लोग मौजूद हैं तो सभी को कोरोना हो जाएगा. 

इस सवाल पर कि क्या दिल्ली के किसी खास हिस्से में रात के समय भीड़ ज्यादा होती है, सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'लगभग पूरी दिल्ली का हाल एक जैसा है. ऐसा 
नहीं किया जा सकता कि नाईट कर्फ्यू साउथ दिल्ली में लगा दिया जाए और नार्थ दिल्ली में न लगे. ये नाईट कर्फ़्यू लम्बे समय के लिए नही बल्कि कुछ समय के 
लिए लगाया गया है. 

एक्सपर्ट का कहना है कि नाईट कर्फ़्यू प्रभावी नही है :

सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी नाईट कर्फ़्यू से फर्क पड़ता है या नही इसके लिए इंतज़ार करना होगा. ये कोई कठोर कदम नही है. रात को 10 बजे तक सामान्यतः 
लोग अपना काम ख़त्म कर लेते हैं. 

क्या नाईट कर्फ़्यू से टैक्सी चालकों के रोजगार पर असर पड़ेगा :

सत्येंद्र जैन ने कहा कि टैक्सी के लिए कोई पाबंदी नही है. जो लोग यात्रा करने जा रहे हैं या यात्रा करके लौट रहे हैं वो टिकट दिखाकर टैक्सी सर्विस इस्तेमाल कर 
सकते हैं. वहीं रेस्टोरेंट व्यापार को नुकसान के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में वैसे भी रेस्टॉरेंट खुलने का समय रात 11 बजे तक का होता है. ऐसे में 
जब कोरोना फ़ैल रहा है तो सजग रहना ज़रूरी है. कुछ लोग लॉक डाउन की बात करते हैं, या कहते हैं कि कुछ पाबंदी न लगे. लेकिन दोनों के बीच का रास्ता 
अपनाया है. 

ई पास न बन पाने की समस्या पर :

सत्येंद्र जैन नर कहा कि कल ही नाईट कर्फ़्यू लागू किया गया है और तमाम तकनीकी समस्या को आज ठीक कर लिया जाएगा

IPL मैच पर :

फ़िलहाल कोरोना पर फोकस कर रहे हैं, मैच कर बारे में नही सोचा है. इस मामले को बाद में देख लेंगे. 

क्या शादियों को अलग से मिलेगी छूट :

सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना की गंभीरता को समझने की ज़रूरत है. दिल्ली में जहां 200 से कम मामले थे वहां अचानक 5000 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो 
रहे हैं. और जिस तरह से कोरोना बढ़ रहे है ऐसा लगता है कि पुराना रिकॉर्ड भी तोड़कर आगे न बढ़ जाए. दिल्ली में संक्रमण दर 5% से अधिक है, महाराष्ट्र में 
25% और छत्तीसगढ़ में 16% और कई राज्यों में संक्रमण दर 10% से अधिक दर्ज हो रही है. और अगर दिल्ली में संक्रमण दर इतनी अधिक बढ़ती है तो हालात 
खराब हो जाएंगे. इसलिए कोरोना को कंट्रोल करने के लिए तमाम कदम उठाने चाहिए.

Source : Mohit Bakshi

Corona New Wave दिल्ली में कोरोना सत्येंद्र जैन new cases corona in Delhi कोरोना दूसरी लहर Delhi Health Minister Satyendra jain
Advertisment
Advertisment
Advertisment