Delhi Air Pollution: राजधानी में एयर क्वालिटी बेहद खराब, लोगों का सांस लेना दूभर

Delhi Air Pollution:  सुबह भी पूरा दिल्ली-एनसीआर धुंध की सफेद चादर में लिपटा नजर आया. धुंध की वजह से कई जगहों पर तो विजिबिलटी शून्य पर पहुंच गई

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Delhi Smog

Delhi Smog( Photo Credit : ANI)

Delhi Air Pollution:  देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का लेवल खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह भी पूरा दिल्ली-एनसीआर धुंध की सफेद चादर में लिपटा नजर आया. धुंध की वजह से कई जगहों पर तो विजिबिलटी शून्य पर पहुंच गई, जिसकी वजह से से लोगों को पास तक का देखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( Central Pollution Control Board ) की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में आज सुबह 6 बजे के आसपास AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 रिकॉर्ड किया गया. 

Advertisment

इसके अलावा दिल्ली के दो इलाकों मॉडल टाउन का धीरपुर में वायु प्रदूषण का लेवल सबसे ज्यादा दर्ज किया गया, जो एक्यूआई 438 से भी ज्यादा रहा. जबकि एक दिन पहले गुरुवार को पंजाबी बाग में 401, रोहिणी में 402, आनंद विहार में 407 और बुराड़ी में 415 शामिल रहा. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आने वाले समय में वायु प्रदूषण की समस्या और गहरा सकती है. वायु प्रदूषण का प्रभाव 4 दिसंबर को सबसे ज्यादा देखा जा सकता है. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में यूं तो वायु प्रदूषण का स्तर दिवाली के पहले से ही काफी खराब बना हुआ है, लेकिन पिछले 3-4 दिनों से इस समस्या ने विकट रूप ले लिया है. आलम यह है कि लोग खुली हवा में सांस लेने को मोहताज हो गए हैं और इस जहरीली हवा में उनका दम घुट रहा है. जिसकी वजह से उनको आंखों में तेज जलन, सीने में जकड़न, फेफड़ों से संबंधी बीमारियां और अस्थामा जैसी गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है. डॉक्टरों ने सांस और अस्थामा के मरीजों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. 

भारतीय मौसम विभाग की मानें तो मौसम और हवाएं इस समय दिल्ली के वातावरण के लिए अनुकूल नहीं हैं. लिहाजा अगले पांच से छह दिनों तक प्रदूषण का स्तर काफी खराब बना रहेगा. 

delhi smog Delhi Air Quailty Delhi air delhi air quality today latest update Delhi air quality Delhi Air Pollution Today Delhi air Pollution news Delhi air Pollution latest update Today Delhi Air Delhi Air Pollution
      
Advertisment