युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए दिल्ली सरकार की नई योजना, कराएगी नौकरी की गारंटी वाली पढ़ाई

केंद्र ने दिल्ली सरकार की इस योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब इसे उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा

केंद्र ने दिल्ली सरकार की इस योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब इसे उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए दिल्ली सरकार की नई योजना, कराएगी नौकरी की गारंटी वाली पढ़ाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नई योजना बनाई है. दरअससल दिलली सरकार अब युवाओं को नौकरी की गारंटी वाली पढ़ाई कराने की योजना बना रही है. सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. केजरीवाल ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के युवाओं को उद्योगों की जरूरत और नौकरी के हिसाब से तैयार करने के लिए दिल्ली में स्किल और उद्यमिता विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. इसमें 6 महीने से लेकर 2 सालके कोर्स होंगे जिसमें डिप्लोमा से लेकर रिसर्च तक की पढ़ाई होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: होटल में खेल रहे थे बड़ा जुआ, पुलिस के हत्‍थे चढ़े 58 बड़े बिजनेसमैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र ने दिल्ली सरकार की इस योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब इसे उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा. वहां से इसे मंजूरी मिलने के बाद शीतकालिन सत्र में पास कराया जाएगा. यह देश में इस तरह का पहला विश्वविद्यालय होगा जिसमें 85 फीसदी सीटें दिल्ली के बच्चों के लिए रिजर्व रहेंगी.

खबरों की मानें तो इस विश्वविद्यालय में दिल्ली के सभी आईटीआई और पॉलिॉटेक्निक सेंटरों का विलय होगा. इसका मुख्यालय ओखला स्थित टेली टूल इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित होगा. बताया जा रहा है कि इसके फीस और कोर्स को विसेष टीमें डिजायन करेंगी.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: बिल्डर ने आंवटियों को भेजा नोटिस, पूछा- जो फ्लैट खरीदा है उसका पैसा कहां से आया

नौकरी के हिसाब से छात्रों को किया जाएगा तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस विश्वविद्यालय में छात्रों को नौकरी के हिसाब से तैयार किया जाएगी. दरअसल विश्वविद्यालय दूसरे देशों के साथ-साथ औद्योगिक संघ और उद्योग से भी जुड़ेगा, ताकि इनकी जरूरत के हिसाब से छात्रों को तैयार किया जा सके. इसके अलावा ये बी बतायाजा रहा है कि जरूरतों और समय की मांग के हिसाब से पढ़ाई में बदलाव भी किए जाएंगे. सिसोदिया ने बताया कि विश्वविद्यालय की परिकल्पना फिनलैंड, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर के मॉडल को आधार बनाकर तैयार की गई है

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Delhi News Delhi government Employment Job Guaranteed Education
      
Advertisment