Advertisment

दिल्ली सरकार ने कोरोना के लिए तैयार किया GRAP, ये होंगे 4 अलर्ट

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से चल रहा है. इस बीच कोरोना वायरस फिर न फैले इसे लेकर दिल्ली सरकार (Delhi government) ने शुक्रवार को Graded response एक्शन प्लान तैयार किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
cm arvind kejriwal

दिल्ली सरकार ने कोरोना के लिए तैयार किया GRAP( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से चल रहा है. इस बीच कोरोना वायरस फिर न फैले इसे लेकर दिल्ली सरकार (Delhi government) ने शुक्रवार को Graded response एक्शन प्लान (GRAP ) तैयार किया है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में इस प्लान को मंजूरी भी मिल गई है. इस ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान में यह बताया गया है कि कोरोना के चलते कब और किन हालातों में क्या एक्शन लिया जाएगा. इस GRAP में चार तरह के अलर्ट होंगे. 

यह भी पढ़ें : बाइडन ने छात्र वीजा की समय-सीमा के ट्रम्प के प्रस्ताव को रद्द किया

GRAP में 4 तरह के होंगे अलर्ट 

लेवल 1 - येल्लो
लेवल 2 - एम्बर
लेवल 3 - ऑरेंज 
लेवल 4 - रेड

लेवल-1 (येल्लो) - यह तब लागू होगा, जब लगातार दो दिन तक पॉजिटिविटी रेट 0.5% से ज़्यादा होगा. बीते 1 हफ्ते में 1500 नए मामले आएंगे या एक हफ्ते में 500 ऑक्सीजन बेड्स पर मरीज भर्ती हो जाएं.

लेवल-2 (एम्बर) - यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिन तक 1 फ़ीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रहेगा या 1 हफ्ते के अंदर 3500 नए संक्रमण मामले आएंगे या फिर एक हफ्ते में 700 ऑक्सीजन बेड्स पर मरीज भर्ती हो जाएं.

लेवल- 3 (ऑरेंज) - यह कब लागू होगा जब लगातार दो दिन तक 2 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हो जाए या 1 हफ्ते के अंदर 9000 संक्रमण के मामले आ जाएं या फिर एक हफ्ते में 1000 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हो जाएं.

लेवल-4 (रेड) - यह तब लागू होगा जब लगातार दो दिन तक 5 फ़ीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रहे या फिर 1 हफ्ते में 16000 से ज्यादा नए संक्रमण के मामले आ जाएं या फिर 3000 ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हो जाएं.

यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू हटाया, ये रहेंगी छूट

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई है. लगातार 9वें दिन 100 से कम कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 25,011 पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 0.11 फीसदी है.

दिल्ली में 798 सक्रिय मरीजों की संख्या हुई. होम आइसोलेशन में 257 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 0.05 फीसदी है. रिकवरी दर पहली बार 98.2 फीसदी हुई. 24 घंटे में 81 केस सामने आए, जबकि कुल आंकड़ा 14,34,954 पहुंच गया है. 24 घंटे में 127 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 14,09,145 है.

HIGHLIGHTS

  • इस प्लान के तहत कोरोना के चलते कब और किन हालातों में क्या एक्शन लिया जाएगा
  • DDMA की बैठक में GRAP को मिली मंजूरी 
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81 नए मामले आए सामने 

 

GSAP corona-virus covid19 cm arvind kejriwal Delhi government DDMA
Advertisment
Advertisment
Advertisment